UP Assembly Election 2022: बबीना विधानसभा पर सिर्फ एक बार चली साइकिल, इस सीट पर BSP के बाद BJP का कब्जा

बबीना सीट पर 2017 के पहले दो चुनाव में बसपा ने जीत दर्ज की है. वहीं 2017 में भाजपा ने 23 साल बाद सीट पर जीत हासिल की.

यूपी में झांसी जिले की बबीना विधानसभा (Babina Assembly) में चुनावी सरगर्मी अब तेज हो गई है. इस विधानसभा क्षेत्र का आधा अधूरा विकास हुआ है. इस क्षेत्र में रोजगार के लिए कोई साधन नहीं है. जिसके चलते हीरापुर गांव के लगभग आधे घर खाली हो चुके हैं. यहां के ग्रामीण रोजगार और पानी की समस्‍या के चलते दूसरी जगहों को पलायन को मजबूर हैं.

सीट का इतिहास

बबीना विधानसभा (Babina Assembly) सीट झांसी जनपद की एक सामान्य सीट है. इस सीट पर 2017 के पहले दोनों चुनाव में बहुजन समाज पार्टी ने जीत दर्ज की है. जबकि 2002 में समाजवादी पार्टी ने जीत दर्ज की थी. वहीं 2017 में भाजपा ने 23 साल बाद (Babina Assembly) सीट पर जीत दर्ज की. इससे पहले बीजेपी के रतनलाल अहिरवार ने 1993 में जीत दर्ज की थी.

2017 के विधानसभा चुनाव में बबीना विधानसभा सीट (Babina Assembly) से भाजपा ने राजीव सिंह को अपना प्रत्याशी बनाया था तो वहीं समाजवादी पार्टी ने यशपाल सिंह यादव को अपना प्रत्याशी बनाकर चुनाव में उतारा. चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद भाजपा की राजीव सिंह की जीत हुई. उन्होंने 96713 मत प्राप्त किए, जबकि समाजवादी पार्टी के यशपाल सिंह यादव को 79,876 मत मिले. राजीव सिंह ने सपा प्रत्याशी को 16837 मतों के अंतर से हराया.

2012 में इस विधानसभा सीट पर बसपा और सपा प्रत्याशियों में कड़ा संघर्ष हुआ. बसपा के कृष्ण पाल सिंह राजपूत इस चुनाव में जीत दर्ज की. उन्हें 68144 मत मिले, जबकि चंद्रपाल सिंह यादव को 60189 मत प्राप्त हुए. यह सीट करीब 7000 मतों से जीत ली.

2007 के विधानसभा चुनाव में इस सीट से बसपा के रतनलाल अहिरवार ने जीत दर्ज की. जबकि सपा प्रत्याशी सतीश जकारिया दूसरे स्थान पर रहे. भाजपा इस चुनाव में तीसरे स्थान पर थी.

2002 के विधानसभा चुनाव में सपा के रतनलाल अहिरवार की जीत हुई थी. जबकि बसपा के तिलक चंद्र अहिरवार दूसरे स्थान पर रहे. इस चुनाव में भी बीजेपी के सतीश जटारिया को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ.

कुल मतदाता – 325671

पुरुष मतदाता – 178087

महिला मतदाता – 147574

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *