UP Assembly Election 2022: जेवर विधानसभा सीट पर 15 साल बाद हुई थी भाजपा की वापसी, जानिए इससे जुड़ी हर अपडेट
जेवर सीट पर भाजपा ने 15 साल बाद जबरदस्त वापसी की थी. 2017 में यहां से भाजपा के धीरेंद्र सिंह विधायक बने
उत्तर प्रदेश की जेवर विधानसभा सीट (Jewar Assembly) गौतमबुद्ध नगर जिले में पड़ती है. 2012 में हुए परिसीमन के पहले यह सीट रिजर्व थी. इस सीट पर मुख्य मुकाबला भाजपा-बसपा और कांग्रेस के बीच रहता है. 2017 के विधानसभा चुनाव में यहां से भारतीय जनता पार्टी के धीरेंद्र सिंह चुनाव जीतकर विधायक बने हैं. उन्होंने बसपा के वेदराम भाटी को दो हजार वोटों के अंतर से चुनाव हराया है.
पिछले चुनाव के आंकड़े
इस सीट (Jewar Assembly) पर भाजपा ने विधानसभा चुनाव 1991, 1993, 1996 के चुनाव में लगातार तीन बार जीत दर्ज की थी. वहीं बसपा 2002, 2007 और 2012 के विधानसभा चुनाव में लगातार जीत दर्ज की थी. 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 15 साल बाद वापसी करते हुए चौथी बार इस सीट पर अपना कब्जा जमाया है.
1991 के विधानसभा चुनाव में इस सीट (Jewar Assembly) पर भारतीय जनता पार्टी के होराम सिंह ने कांग्रेस के तिलोकचंद्र को हराकर यह चुनाव जीता था. इस चुनाव में भाजपा प्रत्याशी होराम सिंह को 26,255 वोट मिले थे, जबकि दूसरे नंबर पर रहे कांग्रेस के तिलोकचंद्र को 13,450 वोट मिले थे. वहीं 1993 के विधानसभा चुनाव में इस (Jewar Assembly) सीट पर एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी ने जीत दर्ज की, जब उसके प्रत्याशी लक्ष्मीचंद्र ने जनता दल के राजपाल सिंह को चुनाव हराया था. इस चुनाव में भाजपा प्रत्याशी लक्ष्मीचंद्र को 37,101 वोट मिले थे, जबकि जनता दल के प्रत्याशी राजपाल सिंह को 30,794 वोट मिले थे.
1996 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने जीत की हैट्रिक लगाते हुए इस सीट पर कब्जा जमाया. इस चुनाव में भाजपा के होराम सिंह एक बार फिर से विधायक चुने गए. उन्होंने बसपा के धर्मवीर सिंह अशोक को इस चुनाव में शिकस्त दी. चुनाव में भाजपा प्रत्याशी होराम सिंह को 48871 वोट, जबकि दूसरे नंबर पर रहे बसपा के धर्मवीर सिंह को 34,292 वोट मिले थे.
इस चुनाव में बसपा के नरेंद्र कुमार कांग्रेस के बंसी सिंह को हराकर विधायक बने थे. वहीं इस चुनाव में पिछली बार के विधायक रहे होराम सिंह तीसरे नंबर पर थे. इस चुनाव में नरेंद्र सिंह को 29,106 वोट मिले थे. वहीं दूसरे नंबर पर रहे कांग्रेस के बंसी सिंह को 28,805 वोट मिले थे.
2007 के विधानसभा चुनाव में एक बार फिर से बसपा ने इस सीट को अपने पाले में किया. भाजपा से आए होराम सिंह एक बार फिर से विधायक चुने गए. इस बार उन्होंने कांग्रेस के बंसी सिंह को हराया था. इस चुनाव में बसपा के होराम सिंह को 46,125 वोट मिले थे, जबकि दूसरे नंबर पर रहे कांग्रेस के बंसी सिंह को 40,491 वोट मिले थे.
2012 के विधानसभा चुनाव में बसपा ने इस सीट पर जीत की हैट्रिक लगाई. बसपा के प्रत्याशी वेदराम भाटी ने कांग्रेस के धीरेंद्र सिंह को हराकर चुनाव जीता था. इस चुनाव में बसपा के वेदराम भाटी को 67,524 वोट मिले थे, जबकि कांग्रेस के वेदराम भाटी को 58,024 वोट मिले थे. वहीं तीसरे नंबर पर समाजवादी पार्टी के विजेंद्र भाटी थे, जिन्हें 35,166 वोट मिला था, जबकि भाजपा चौथे नंबर पर थी, उसके प्रत्याशी सुरेंद्र सिंह राणा को 6,334 वोट मिले थे.
2017 विधानसभा चुनाव के आंकड़े
2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 15 साल बाद इस (Jewar Assembly) सीट पर वापसी करते हुए जीत दर्ज की. भाजपा प्रत्याशी धीरेंद्र सिंह यहां से चुनाव जीतकर विधायक बने. उन्होंने बसपा के वेदराम भाटी को इस चुनाव में हराया था. इस चुनाव में भाजपा के धीरेंद्र सिंह को 1,02,979 वोट मिले थे, जबकि दूसरे नंबर पर रहे बसपा के वेदराम भाटी को 80,806 वोट मिले थे. वहीं तीसरे नंबर पर समाजवादी पार्टी के नरेंद्र नागर थे, जिन्हें 13,239 वोट मिले थे, जबकि चौथे नंबर पर रालोद के कमल शर्मा थे, जिन्हें 9016 वोट मिले थे.
2017 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर भाजपा का वोट शेयर 49.1 प्रतिशत था, जबकि बसपा का वोट शेयर 38.45 प्रतिशत था. वहीं समाजवादी पार्टी का वोट शेयर 6.3 प्रतिशत और रालोद का वोट शेयर 4.29 प्रतिशत था. अब देखना होगा कि 2022 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर भाजपा अपने प्रदर्शन दोहराने में कामयाब होगी या फिर इस सीट से कोई दूसरा विधायक बनेगा.