स्पेशल ट्रेनें-स्पेशल किराया खत्म, अब टिकट खरीदने पर लगेंगी कोरोना से पहले की कीमतें
कोरोना संक्रमण के बाद रेलवे मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों को स्पेशल ट्रेन की तरह चला रहा था, लेकिन इन्हें फिर सामान्य कर दिया गया है। यानी अब हॉलिडे स्पेशल, मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों की सेवा पहले जैसी ही होगी। इनमें लगने वाले स्पेशल किराए को खत्म कर दिया गया है।
इसके बाद अब यात्रियों को पहले की तरह ही किराया देना होगा। रेल मंत्रालय की तरफ से जारी सर्कुल में कहा गया है कि आदेश कुछ दिनों में लागू हो जाएंगे। अगले कुछ दिनों में 1700 से ज्यादा ट्रेनों को रेगुलर ट्रेनों के तौर पर रिस्टोर किया जाएगा।