अमेजन पर गांजे की ऑनलाइन तस्करी ……

आंध्रप्रदेश से तस्कर कड़ी पत्ता के टेग लगाकर बेच रहते थे गांजा, भिंड पुलिस ने 2 आरोपी दबोचे…..

भिंड पुलिस ने पहली बार ऑनलाइन गांजे की तस्करी करते हुए दो आराेपियों को दबोचा। तस्कर, अमेजन पर गांजे को ऑनलाइन कड़ी पत्ता का टैग लगाकर बेच रहे हैं। यह डिलेवरी भोपाल, आगरा, कोटा, भिंड और ग्वालियर समेत अन्य शहरों में बैठे तस्कर में होती थी। भिंड पुलिस ने हाईवे पर स्थित गोविंद ढाबा संचालक समेत एक अन्य आरोपी को दबोच लिया।

भिंड पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी कि गोविंद ढाबा से गांजे की तस्करी हो रही है। इस पर पुलिस ने सूरज उर्फ कल्लू पवैया निवासी आजाद नगर ग्वालियर एवं पिंटू उर्फ ब्रजेंद्र पुत्र डोंगर सिंह तोमर निवासी छीमका गोहद चौराहा को दबोच लिया। यहां पुलिस ने आरोपियों से 20 KG गांजा जब्त किया। आरोपियों से अंतरराष्ट्रीय कंपनी अमेजन की पैकिंग के डिब्बे, रैपर, बारकोड टेगिंग आदि मिले। पूछताछ से पता चला कि आंध्रप्रदेश से अंतरराष्ट्रीय कंपनी अमेजन से ऑनलाइन बुकिंग करते थे। आरोपी सूरज उर्फ कल्लू पवैया ने बताया कि BABU TEX द्वारा अपने GSTIN-37AAFPE9088BIZP पर विशाखापटनम की कंपनी अमजेन पर सेलर के रूप में दर्ज कराई गई थी। इस माध्यम से विशाखापटनम आंध्रप्रदेश से अमेजन ऑनलाइन के माध्यम से गांजा की तस्करी की जाती है।

भिंड पुलिस ढाबा से तलाश करती हुई।
भिंड पुलिस ढाबा से तलाश करती हुई।

4 साल में एक टन गांजा की तस्करी

पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस को बताया कि चार साल से ऑनलाइन गांजे की तस्करी की जा रही थी। अब तक एक टन से अधिक गांजा की तस्करी किए जाने की बात कही गई है। ऑनलाइन प्लटेफार्म से आरोपियों द्वारा 1 करोड़ 10 लाख तक का लेन-देन कर चुके हैं। कड़ी पत्ता के नाम से ऑनलाइन होने वाली बुकिंग में 66.66 फीसदी हिस्सा अमेजन को मिलता था। शेष आंध्रप्रदेश में बैठे तस्कर के पास जाता था।

आरोपियों से पुलिस ने यह सामान किया जब्त

  • पुलिस ने आरोपियों से अमेजन पैकिंग की काली पॉलीथिन।
  • पैकिंग हेतु अमेजन लेबलिंग वाली टेप
  • खाली डिब्बे जिस पर अमेजन वाली काली पॉलीथिन लगी और चारों तरफ अमेजन की लेबल वाली टेप लगी हुई है।
  • 20 किलोग्राम गांजा
  • एयर लाइंस विशाखापटन का 12 नवंरब का फ्लाइट के दो टिकट।
  • इंडिगो एयरलाइंस का 9 नवंबर को ग्वालियर से दिल्ली का टिकट।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *