Punjab Assembly Election 2022: बाबा बकाला विधानसभा पर कांग्रेस का कब्जा, जानिए इससे जुड़ी हर अपडेट

बाबा बकाला विधानसभा सीट पर 2017 में कांग्रेस के संतोख सिंह ने आम आदमी पार्टी के दलबीर सिंह टोंग को हराया था

पंजाब में 2022 के विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू हो चुकी है. सियासी दल जीत-हार का समीकरण बनाने में जुटे हुए हैं. राजनीतिक पंडित सूबे की सियासी हवा को मापने में लगे हैं. माना जा रहा है कि पंजाब में कैप्टन अमरिंदर सिंह के कांग्रेस से अलग होने के बाद और भाजपा शिरोमणि अकाली दल के गठबंधन के टूट पर सियासत में नया समीकरण देखने को मिलेगा. हालांकि यह समीकरण किसके बीच होगा यह अभी तक साफ नहीं है. आम आदमी पार्टी दिल्ली से निकलकर पंजाब में एक बार फिर अपना हाथ आजमाने को तैयार है. लेकिन चेहरा कौन होगा यह भी साफ नहीं है.

कांग्रेस ने दर्ज की जीत

पंजाब विधानसभा चुनाव में इस बार सत्ता के शीर्ष तक कौन पहुंचेगा इस पर कोई भी दावा करता नहीं दिख रहा है. लंबे समय तक साथ रहे भाजपा, शिरोमणि अकाली दल गठबंधन से अलग है. कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मुख्यमंत्री का पद छोड़कर बागी तेवर दिखाए हैं. कांग्रेस आलाकमान का सिद्धू पर इतना विश्वास कि अपने कैप्टन को ही छोड़ देना मुनासिब समझा. तो देखना होगा पंजाब की सियासत में कौन सत्ता के शीर्ष तक पहुंचता है. हम बात करते हैं पंजाब के बाबा बकाला विधानसभा सीट (Baba Bakala Assembly Seat) की. जहां 2017 में कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी.

बसपा के साथ शिरोमणि

पंजाब विधानसभा का कार्यकाल 27 मार्च 2022 को समाप्त हो रहा है.  2017 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व में जोरदार जीत हासिल की थी. 117 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस के 77 विधायक जीते थे. जबकि शिरोमणि अकाली दल-भाजपा गठबंधन केवल 18 सीटों तक सिमट गया था. आम आदमी पार्टी 20 सीट जीतकर विधानसभा में दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनी थी. इस बार का चुनाव कई कारणों से अत्यंत रोचक होने जा रहा है. कृषि कानून के मुद्दे पर भाजपा-अकाली दल का दीर्घकालिक गठबंधन टूट चुका है. भाजपा से गठबंधन टूटने के बाद अकाली दल ने मायावती की बहुजन समाज पार्टी से गठबंधन में है.

सुरक्षित सीट है बाबा बकाला

बाबा बकाला विधानसभा क्षेत्र (Baba Bakala Assembly Seat) को 1951 से ब्यास निर्वाचन क्षेत्र (सामान्य) के रूप में जाना जाता था. इस क्षेत्र का नाम बदलकर 2012 में बाबा बकाला निर्वाचन क्षेत्र (आरक्षित) कर दिया गया. बाबा बकाला विधानसभा सीट (Baba Bakala Assembly Seat) पंजाब के अमृतसर जिले में आती है. 2017 में कांग्रेस से संतोख सिंह ने आम आदमी पार्टी के दलबीर सिंह टोंग को 6587 मतों के अंतर से हराया था. 2012 में अकाली दल के मंजीत सिंह मन्ना मिलिंद ने 60,244 मतों के साथ कांग्रेस के रंजीत सिंह को हराकर जीत दर्ज किया था. आरक्षित कोटे की यह सीट आने वाले समय में बताएगी की किसके लिए सुरक्षित है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *