बेटी की मौत के बाद छलका ‘तारक मेहता’ के एक्टर प्रतीश वोरा का दर्द, बोले-‘आंख के सामने तड़पती रही वो
टीवी जगत के फेम एक्टर प्रतीश वोरा हाल ही में एक बुरे हादसे का शिकार हो गए। उन्होने ने अपनी दो साल की बेटी को अपने आंखों के सामने खो दिया। आपको बता दें के बीते एक सप्ताह पहले प्रतीश अपनी 2 साल की बेटी और वाइफ के साथ मुबंई आए थे, जहां उनकी बेटी खेलते-खेलते उनकी आंखों के सामने एक प्लास्टिक का खिलौना निगल गई थी, जिसके बाद उसकी डेथ हो गई थी। बेटी को बचाने के लिए प्रतीश और उनकी वाइफ ने अपना जी-जान लगा दिया, लेकिन वह बेटी बचा न सके और वह हमेशा के लिए उन्हें अलविदा कह गई। अब बेटी की मौत के एक सप्ताह बाद प्रतीश ने अपने दिल का दर्द बयान किया है, जिसे जानकर आप भी इमोशनल हो जाएंगे।