भिंड … कट्टा-बंदूक अड़ाकर व्यापारियों से 12.78 लाख रु. लूटे, 3 घंटे में पुलिस ने एक आरोपी को दबोचा

सुरपुरा थाना क्षेत्र के चिलोंगा गांव में बदमाशों ने उत्तरप्रदेश के चार व्यापारियों को सरसों बेचने का झांसा देकर बुलाया और कट्टे बंदूक तानकर 12 लाख 78 हजार रुपए लूट लिए। लुटे पिटे व्यापारी मंगलवार की दोपहर सुरपुरा थाना पहुंचे। इसके बाद पुलिस सक्रिय हुई। करीब तीन घंटे की सर्चिंग के बाद पुलिस ने एक आरोपी को दबोच लिया। जबकि उसके तीन साथी भागने में सफल हो गए। पकड़े गए आरोपी के कब्जे से पुलिस ने 9 लाख 75 हजार रुपए, एक 12 बोर की बंदूक, एक कट्टा के साथ 25 जिंदा राउंड भी जब्त किए हैं। साथ ही बुधवार को पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर एक दिन के लिए उसे रिमांड पर ले लिया है।

उत्तरप्रदेश के बिजनौर निवासी मोहम्मद मुनाजीर (40) पुत्र मोहम्मद मुलुकुद्दीन सरसों का व्यापार करते हैं। वे ग्रामीण अंचल में किसानों से सरसों खरीदकर मुरैना के मिल संचालकों को बेचते हैं। मंगलवार की सुबह वे अपने साथी रहीश खान, लियाकत खान और ड्रायवर महफूज खान के साथ गाड़ी से सुरपुरा थाना अंतर्गत चिलोंगा गांव में सरसों खरीदने आए थे। यहां चिलोंगा में सती माता मंदिर के पास तीन लोग मिले, जो कि उन्हें सरसों दिखाने के बहाने बीहड़ की ओर ले गए।

वहां उक्त लोगों ने उन पर कट्टे बंदूक तान दिए। तभी पीछे से आए एक व्यक्ति ने मुनाजीर पर दुनाली बंदूक अड़ा दी। साथ ही उनसे 12 लाख 78 हजार रुपए लूट लिए। उन्होंने धमकी देते हुए कहा कि अब यहां से चले जाओ। यदि किसी को कुछ बताया तो जान से खत्म कर देंगे।

लूट के आरोपी से पुलिस ने जब्त किए 9 लाख 75 हजार रुपए नगद, एक बंदूक और कट्टा के साथ 25 जिंदा राउंड

दोपहर के समय थाने पहुंचे फरियादी, 3 घंटे बाद बीहड़ में मिला एक बदमाश
लूट की वारदात का शिकार होने के बाद मुनाजीर अपने साथियों के साथ दोपहर के वक्त सुरपुरा थाना पहुंचा। 12.78 लाख रुपए की लूट की सूचना मिलने पर भिंड एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान ने तत्काल अटेर एसडीओपी सुरेंद्र तोमर के नेतृत्व में सुरपुरा थाना प्रभारी आलोक तोमर और फूप टीआई तिमेश छारी की दो टीमें बनाईं। इन टीमों ने तत्काल चिलोंगा के बीहड़ में सर्चिंग शुरू की। करीब तीन घंटे की सर्चिंग के दौरान सुरपुरा थाना प्रभारी की टीम को एक आरोपी मिल गया। जबकि उसके तीन साथी फरार हो गए।

पकड़े गए आरोपी का नाम रोहित पुत्र नरेंद्र सिंह तोमर निवासी चिलोंगा है। पुलिस को रोहित के पास एक काला बैग मिला, जिसमें 9 लाख 75 हजार रुपए रखे थे। साथ ही उसके पास से एक 12 बोर की दुनाली बंदूक और पांच जिंदा राउंड मिले। इसके अलावा 315 बोर का एक कट्टा और 20 जिंदा राउंड मिले। बुधवार को सुरपुरा पुलिस ने रोहित तोमर को न्यायालय में पेश कर 24 घंटे के लिए रिमांड पर लिया है, जिसके बाद उसके अन्य साथियों के संबंध में पूछताछ की जाएगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *