2021 में मिलीं बैंकों से जुड़ी 3.4 लाख शिकायतें ….. प्राइवेट बैंक चार्ज लेने में आगे, सरकारी में नेट बैंकिंग बनी परेशानी

देश में बैंकों से जुड़ी शिकायतें सालाना 3.4 लाख से ऊपर निकल गई हैं। बैंकिंग लोकपाल के दफ्तर को सबसे ज्यादा एटीएम, डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड से जुड़ी शिकायतें मिल रही हैं। इस मामले में सरकारी, प्राइवेट और विदेशी, सभी बैंकों की हालत करीब-करीब एक जैसी है। लेकिन बिना बताए तरह-तरह के शुल्क वसूलने के मामले में प्राइवेट बैंकों के ग्राहक ज्यादा दुखी हैं। दूसरी तरफ, मोबाइल और नेट बैंकिंग के मामले में सरकारी बैंकों के ग्राहक सबसे ज्यादा परेशान हैं।

डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड से जुड़ी शिकायतें सबसे ज्यादा
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के नए आंकड़ों के मुताबिक, एक साल में एटीएम, डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड से जुड़ी सबसे ज्यादा 49,268 शिकायतें सरकारी बैंकों के ग्राहकों ने की। इस मामले में प्राइवेट बैंकों से जुड़ी शिकायतें 37,884 रहीं। दूसरी तरफ बिना बताए तरह-तरह के शुल्क वसूलने की सबसे ज्यादा 11,577 शिकायतें प्राइवेट बैंकों के ग्राहकों ने की।

सरकारी बैंकों से जुड़ी ऐसी शिकायतें 7,789 ही रही। लेकिन मोबाइल-नेट बैंकिंग के मामले में सरकारी बैंकों के ग्राहकों ने सबसे ज्यादा 27,436 शिकायतें कीं, जबकि प्राइवेट बैंकों से जुड़ी ऐसी शिकायतें 12,647 रहीं।

SBI के खिलाफ 74,119 शिकायतें दर्ज हुईं
सबसे बड़े बैंक SBI के खिलाफ बैंकिंग लोकपाल के दफ्तर में सबसे ज्यादा 74,119 शिकायतें दर्ज कराई गईं। 24,998 शिकायतों के साथ सरकारी बैंकों में पंजाब नेशनल बैंक (PNB) दूसरे स्थान पर और 16,265 शिकायतों के साथ बैंक ऑफ बड़ौदा तीसरे स्थान पर रहा। यहां गौर करने वाली बात है कि ज्यादा ग्राहकों वाले बैंकों की शिकायतें ज्यादा हैं। यह जरूरी नहीं है कि प्रतिशत में भी ऐसा ही हो।

HDFC बैंक के खिलाफ शिकायतें ज्यादा
प्राइवेट सेक्टर में HDFC बैंक के खिलाफ सबसे ज्यादा 34,420 शिकायतें की गईं। 28,065 शिकायतों के साथ ICICI बैंक इस मामले में दूसरे स्थान पर और 21,011 शिकायतों के साथ एक्सिस बैंक तीसरे स्थान पर रहा।

किस बैंक की और किस लिए मिलीं शिकायतें

मोबाइल/नेट बैंकिंग की शिकायतें

बैंक शिकायतें
SBI 12,661
PNB 3,960
ICICI 3,481
HDFC 3,234
बैंक ऑफ बड़ौदा 2,556

बिन बताए चार्ज लेने संबंधी शिकायतें

बैंक शिकायतें
SBI 3,538
ICICI 2,926
एक्सिस बैंक 2,781
HDFC 2,627
बैंक ऑफ बड़ौदा 895

क्या होता है बैंकिंग लोकपाल?
लोकपाल एटर्नी या प्रतिनिधि होता है, जो जन अधिकार रक्षा के लिए कार्य करता है। वह शिकायतों का समाधान करने वाला व्यक्ति है। सेवाओं में खामियों के बारे में शिकायत की जांच के लिए बैंकिंग लोकपाल की नियुक्ति की गई है। देश में 90 के दशक से ही बैंकिंग लोकपाल का चलन है। लेकिन, अभी भी इसको लेकर ज्यादा जागरुकता नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *