मुलायम की बहू भाजपा में शामिल … अपर्णा यादव ने दिल्ली में पार्टी की सदस्यता ली..
लखनऊ कैंट से टिकट नहीं मिलने से अखिलेश से नाराज थीं….
मुलायम की बहू अपर्णा यादव कुछ देर में बीजेपी में शामिल होंगी। वे दिल्ली में पार्टी के मुख्यालय पहुंच गई हैं। बताया जा रहा है कि वे लखनऊ कैंट से टिकट नहीं मिलने से अखिलेश से नाराज थीं। मुलायम परिवार में टूट की यह खबर सपा के लिए बड़ा झटका है। वहीं, बड़े नेताओं के पार्टी छोड़ने से परेशान भाजपा के लिए राहत। हालांकि, अभी अपर्णा के भाजपा में ज्वाइन करने के बारे में न तो खुद अपर्णा और न ही भाजपा ने किसी तरह की ऑफिशियल पुष्टि की है। बता दें कि दो दिन पहले से ही अपर्णा के भाजपा में शामिल होने की चर्चा थी।
लखनऊ कैंट सीट से टिकट चाहती हैं अपर्णा
बताया जा रहा है कि अपर्णा सपा से लखनऊ कैंट सीट से टिकट मांग रहीं थीं। हालांकि, अखिलेश इसके लिए तैयार नहीं हुए। अपर्णा ने इंतजार किया। लेकिन, जब पार्टी प्रमुख की तरफ से हरी झंडी नहीं मिली तो उन्होंने पार्टी छोड़ने का मन बना लिया। मुलायम सिंह यादव के बेटे प्रतीक की पत्नी अपर्णा यादव लखनऊ कैंट विधानसभा से सपा पार्टी के टिकट पर 2017 में चुनाव हार चुकी हैं।
चुनाव हारने के बाद भी अपर्णा यादव लखनऊ कैंट क्षेत्र में सक्रिय रही हैं। उनकी पहचान एक सामाजिक कार्यकर्ता की भी है। यहां ये याद दिलाना जरूरी है कि प्रतीक यादव मुलायम सिंह यादव की दूसरी पत्नी साधना यादव की पहली शादी से हुए बेटे हैं। मुलायम ने उन्हें अपनाया है और अपना नाम दिया है।