BJP प्रभारी मुरलीधर राव ने पत्रकारों को बताया शादी का लड्डू, कहा- इनके साथ और इनके बिना भी काम नहीं चलता
भाजपा के मध्यप्रदेश प्रभारी पी मुरलीधर राव ने पत्रकारों को शादी का लड्डू बताया है। उन्होंने खुद को पत्रकारों से परेशान बताया। राव ने कहा कि अखबार वाले चाहिए भी। उनके बिना जीवन भी नहीं चलता। छुट्टी भी नहीं ले सकते उनके बिना। उनसे शादी जैसा रिश्ता है। दोनों रिश्तों में एक जैसी परेशानी है। हमें पत्रकार भी चाहिए, लेकिन उनसे परेशानी भी मिलती है। राव इंदौर के सांवेर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम तराना में बूथ विस्तार सम्मेलन में कार्यकर्तओं को संबोधित कर रहे थे।