सावधान! Johnson and Johnson बेबी पाउडर पर लग सकता है बैन, पाए गए कैंसर पैदा करने वाले तत्व
कहीं आप तो नहीं करते जॉनसन एंड जॉनसन कंपनी के टेलकम पाउडर का इस्तेमाल, अगर करते हैं तो आपके लिए बेहतर होगा कि आप उस से दूर रहें। कंपनी पर जल्द ही पूरी दुनिया में बैन लग सकता है। कंपनी के बेबी पाउडर पर कैंसर पैदा करने वाले तत्व पाए गए हैं।

पूरी दुनिया में बैन करने की तैयारी:
गार्डियन की रिपोर्ट के अनुसार दुनियाभर में इसकी सेल रोकने के लिए शेयरहोल्डर वोट की तैयारी कर रहे हैं। लंदन के निवेश प्लेटफॉर्म Tulipshare ने इसका प्रस्ताव दिया है। यह ऑफर अमेरिका की सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज कमेटी को भी भेजा गया है। उससे पूछा गया है कि कंपनी की अप्रैल में होने वाली सालाना मीटिंग से पहले ऐसा करना जायज है या नहीं।
कंपनी दे चुकी है अरबों डॉलर का मुआवजा:
इस बीच कंपनी ने भी अमेरिकी रेग्युलेटर को पत्र लिखा है कि शेयरहोल्डर रिजॉल्यूशन को अवैध मानने का अनुरोध किया है। कंपनी का कहला है कि इससे कंपनी के खिलाफ दुनियाभर में चल रहे मुकदमों पर काफी बुरा असर देखने को मिलेगा। जॉनसन एंड जॉनसन पहले ही दुनियाभर में अरबों डॉलर का मुआवजा दे चुकी है।