3 महीने बाद कब्र से निकलेगी अल्ताफ की लाश … हाईकोर्ट ने कहा- AIIMS में दोबारा पोस्टमॉर्टम कराओ, कासगंज में कस्टडी में हुई थी मौत; हिंदू लड़की भगाने में पुलिस ने पकड़ा था
कासगंज में तीन महीने पहले पुलिस कस्टडी में हुई अल्ताफ की मौत पर इलाहाबाद HC ने बड़ा आदेश दिया है। कोर्ट ने कब्र से लाश निकालकर उसका दिल्ली AIIMS के डॉक्टरों से दोबारा पोस्टमॉर्टम कराने के आदेश दिए हैं। अल्ताफ की 9 नवंबर 2021 को पुलिस कस्टडी में मौत हुई थी। पुलिस ने उसे नाबालिग हिंदू लड़की को बहला-फुसलाकर भगाने के आरोप में घर से पकड़ा था। उसका शव थाने के बाथरूम में महज दो फीट ऊंचे पाइप पर लटका हुआ मिला था। परिजनों ने पुलिस पर पीट-पीटकर हत्या का आरोप लगाया था। मामले ने तूल पकड़ा तो सरकार ने न्यायिक जांच के आदेश दे दिए।
अल्ताफ के पिता चांद मियां की ओर से मामले की जांच CBI से कराने और एक करोड़ रुपए मुआवजे के लिए हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई थी। इसी पर शुक्रवार को मामले की सुनवाई करते हुए जस्टिस अंजनी कुमार मिश्रा व जस्टिस दीपक वर्मा ने यह आदेश दिया। कोर्ट ने यूपी सरकार के एडिशनल एडवोकेट जनरल मनीष गोयल से पूछा कि क्या सरकार को प्रदेश के बाहर AIIMS में पोस्टमॉर्टम कराने में कोई आपत्ति है? इस पर मनीष गोयल ने कहा कि नहीं सरकार को इसमें कोई आपत्ति नहीं है।
इसके बाद कोर्ट ने राज्य सरकार को आदेश दिया है कि अल्ताफ के शव को कब्र से निकाला जाए। AIIMS नई दिल्ली में दोबारा पोस्टमॉर्टम कराया जाए। यह पोस्टमॉर्टम कासगंज के DM और SSP के सुपरविजन में होगा। कोर्ट ने यह भी कहा कि कब्र से शव को निकालने से लेकर उसका पोस्टमार्टम कराने की वीडियोग्राफी व फोटोग्राफी कराना अनिवार्य है। मामले की अगली सुनवाई 4 सप्ताह बाद होगी।
कासगंज में अज्ञात पुलिसकर्मियों के खिलाफ दर्ज है रिपोर्ट
कासगंज में पुलिस हिरासत में 9 नवंबर 2021 को अल्ताफ की मौत मामले में पिता चांद मियां की तहरीर पर अज्ञात पुलिसकर्मियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था। पिता ने बेटे की फांसी लगाने की पुलिस की थ्योरी पर सवाल उठाए थे। पिता ने कहा था कि पुलिस ने ही उसे पीट-पीटकर मार डाला है। इसके बाद हत्या को आत्महत्या में बदलने की कोशिश की। अल्ताफ की डेड बॉडी बाथरूम में 2 फीट पाइप के सहारे लटकी मिली थी। वहीं, दूसरी तरफ पुलिस ने अपनी सफाई में कहा था कि अल्ताफ ने बाथरूम में सुसाइड किया है।
क्या है पिता की तहरीर में?
तहरीर में अल्ताफ के पिता ने लिखा है कि 8 नवंबर की रात कोतवाली पुलिस उनके घर पहुंची और अल्ताफ से पूछताछ का हवाला देकर कोतवाली ले गई। कोतवाली में पुलिसकर्मियों ने अल्ताफ के साथ थर्ड डिग्री इस्तेमाल किया जिससे उसकी पुलिस कस्टडी में ही मौत हो गई। 9 नवंबर को परिवार को जानकारी दी गई कि अल्ताफ ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। पिता ने SP रोहन प्रमोद बोत्रे से मिलकर बेटे की हत्या करने की शिकायत की। SP को इस दौरान दूसरी तहरीर सौंपी। इसमें कुछ पुलिसकर्मियों के नाम भी दिए थे।
कासगंज SDM के दबाव में पिता ने बदला था बयान
नवंबर में हुए इस घटनाक्रम से प्रदेश सरकार की खूब किरकिरी हुई थी। पिता ने यह भी कहा था कि प्रशासन बार-बार दबाव डाल रहा है कि वह अपनी तहरीर वापस ले लें। इस मामले में पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद समेत विपक्ष के कई नेता अल्ताफ के घर पर पहुंचे थे। प्रियंका गांधी ने भी पीड़ित के परिजनों से मुलाकात की थी।