मालेगांव ब्लास्ट केस / सांसद प्रज्ञा समेत तीन आरोपियों की याचिका पर बॉम्बे हाईकोर्ट 29 जुलाई को सुनाएगा अंतिम फैसला
मुंबई. मालेगांव ब्लास्ट केस में आरोपी साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर, समीर कुलकर्णी और लेफ्टिनेंट कर्नल प्रसाद पुरोहित की ओर से दायर याचिका (डिस्चार्ज ऐप्लिकेशन) पर बॉम्बे हाईकोर्ट 29 जुलाई को अपना फैसला सुनाएगी। तीनों ने खुद को निर्दोष बताते हुए रिहा करने की बात अदालत में कही है।
मध्य प्रदेश के भोपाल से लोकसभा चुनाव जीतने के बाद ठाकुर पिछले हफ्ते एनआईए अदालत में पेश हुई थीं। अदालत ने पिछले महीने सभी आरोपियों को हफ्ते में एक दिन पेश होने का निर्देश दिया था और कहा था कि उपयुक्त कारण होने पर ही पेशी से छूट मिलेगी। तीन अन्य आरोपी रमेश उपाध्याय, सुधाकर चतुर्वेदी और समीर कुलकर्णी सोमवार को अदालत में पेश हुए।