हाईराइज सोसायटी में 14 साल की बेटी ने जरा सा डांटने पर अपनी मां को बेरहमी से मार डाला
नोएडा के सेक्टर-77 स्थित अंतरिक्ष कैनवाल सोसायटी की 14वीं मंजिल पर रहने वाली एक बेटी ने मां की तवा मारकर हत्या कर दी है। बताया जा रहा है कि मां ने बेटी को बर्तन धोने के लिए बोला था। जब उसने बर्तन नहीं धोए तो मां ने जरा सा डांट दिया। इसके बाद बेटे तवा लेकर मां के सिर में दे मारा, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
नोएडा का ये ऐसा मामला है, जिस पर किसी के लिए भी यकीन करना मुश्किल है। जरा सी डांट से नाराज होकर 14 साल की बेटी ने अपनी मां की तवा से वार कर हत्या कर दी है। वारदात नोएडा के सेक्टर-77 स्थित अंतरिक्ष कैनवाल सोसायटी की है। सोसायटी के एच ब्लॉक की 14वीं मंजिल पर बने एक फ्लैट में रविवार रात एक महिला का शव बरामद हुआ था। महिला के सिर सहित शरीर के अन्य हिस्सों पर चोट के निशान थे। ऐसे में पुलिस शुरू से ही इस मामले में हत्या की आशंका जता रही थी। जांच में यह बात सामने आई है कि महिला की हत्या उसकी नाबालिग बेटी ने की थी। पुलिस ने धारा 304 के तहत मुकदमा दर्ज कर मृतका की 14 वर्षीय बेटी को गिरफ्तार कर लिया है और उसे बाल सुधार गृह भेजा गया है। हत्या में प्रयुक्त लोहे का तवा भी बरामद कर लिया गया है।
पुलिस ने इसके बाद अनुराधा की बेटी से सख्ती से पूछताछ की तो उसने हत्या करने बात कबूली। मृतका के भाई मुकेश राठौर ने अपनी भांजी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस ने धारा 304 के तहत मुकदमा दर्ज कर मंगलवार दोपहर को मृतका की 14 वर्षीय बेटी को गिरफ्तार कर लिया है और उसे बाल सुधार गृह भेजा गया है। हत्या में प्रयुक्त लोहे का तवा भी बरामद कर लिया गया है।