इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में ….. की डेमोक्रेसी वॉल …. झूठे सपने युवाओं को नहीं बल्कि पूरे देश को बर्बाद कर रहे हैं, स्टूडेंट्स ने कहा, “सरकार रोजगार और शिक्षा पर करे बात, नहीं तो…”
24 फरवरी को सुबह 9 बजे। इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के यूनियन हाल के बाहर दैनिक भास्कर ने ‘डेमोक्रेसी वॉल’ खड़ी की। मकसद था स्टूडेंट्स को अपने मुद्दे, अपनी बात रखने का एक मौका देना। आधे घंटे के अंदर स्टूडेंट्स ने खुद ही आकर वॉल पर अपनी बातें लिखना शुरू कर दिया। 8 घंटे में करीब 200 स्टूडेंट्स ने इसमें पार्टिसिपेट किया।
स्टूडेंट्स ने हमसे कहा कि कई बार वो बोलकर अपनी राय नहीं रख पाते हैं। लेकिन डेमोक्रेसी वॉल पर आसानी से लिखकर मुद्दों को बता सकते हैं। 10 फोटोज में हमने सब युवाओं की बातों को समेटने की कोशिश की है। आइए एक-एक करके देखते हैं…
खबरें और भी हैं…