भिंड में नकली दूध की फैक्ट्री पकड़ी …. डिटर्जेंट पाउडर और केमिकल मिलाकर बनाया, फूड अफसरों ने जब्त किया 3500 लीटर नकली दूध
भिंड के उमरी थाना क्षेत्र के अकोड़ा गांव एक घर में डिटर्जेंट पाउडर व वनस्पति घी से नकली दूध तैयार हो रहा था। फूड एवं सेफ्टी अफसरों ने छापामार कार्रवाई की। यहां से बड़ी तादाद में नकली दूध मिला। मौके से फूड अफसरों को बड़ी मात्रा में दूध बनाने के लिए रखा वनस्पति घी और डिटर्जेन्ट पाउडर मिला है।
उमरी थाना पुलिस और फूड अफसरों ने संयुक्त कार्रवाई की है। हालांकि माैके से डेयरी मालिक नहीं मिला। पुलिस ने डेयरी से एक कर्मचारी पकड़ लिया। पुलिस आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।
भिंड के उमरी थाना अकोड़ा गांव में नकली दूध का कारोबार फूड विभाग व पुलिस की संयुक्त छापामार कार्रवाई में पकड़ा। फूड अफसर रीना बंसल, फूड अफसर अवनीश गुप्ता के डीएसपी पूनम थापा, उमरी थाना प्रभारी विनय तोमर ने नीलकमल डेयरी पर छापामारा। यहां घर के अंदर 3500 लीटर दूध बाजार में बेचने के लिए तैयार मिला। इसके अलावा माल्टो डिस्ट्रेन पाउडर तीन बोरियों में करीब 75 किलोग्राम मिला। वानस्पति घी (गगन डालडा) के पैकेट 15 मिले।
इसके अलावा, छापामार कार्रवाई में 30 लीटर दूध बनाने का घोल मिला। मौेके पर 40 लीटर घी भी मिला। फूड अफसरों ने दूध और घी के सैम्पल लिए। साथ ही माल्टो डिस्ट्रेन पाउडर व वनस्पति घी समेत अन्य सामग्री जब्त कर ली। मौके से करीब दो लाख का सामान जब्त किया गया है। छापामार कार्रवाई में डेयरी मालिक गायब मिला। परंतु मौके पर मौजूद हरकमल शर्मा को पुलिस ने पकड़ लिया।