अवैध उत्खनन पर प्रशासन की चोंट … रेत निकाल रही 5 पनडुब्बियों को जलाकर किया नष्ट, मौके से पोकलेन मशीन जब्त
दतिया के डांग उचाड़ में सिंध नदी पर एक बार फिर अवैध उत्खनन शुरू हो गया है। मंगलवार शाम को रेत निकाल रही 5 पनडुब्बियों पर प्रशासन ने कार्रवाई की है। हालांकि मौके से अवैध उत्खनन कर रहे सभी लोग भाग गए। प्रशासन को यहां पनडुब्बी मिली, जिसे जलाकर नष्ट किया गया। तो वहीं प्रशासन ने मौके से एक पोकलैंड मशीन को जब्त किया है।
प्रशासन को सिंध नदी में अवैध उत्खनन की सूचना मिली थी। मंगलवार को SDM अनुराग निगवाल, खनिज अधिकारी रमेश पटेल, एसडीओपी दीपक नायक सहित राजस्व का अमला मौके पर पहुंचा। डांग उचाड़ स्थित सिंध नदी पर एक जगह अवैध खनन होते हुए मिला। पनडुब्बियों से रेत निकाली जा रही थी। हालांकि मौके पर कोई भी व्यक्ति नहीं मिला। टीम ने मौके पर मिली पनडुब्बी को जला दिया। एक पोकलैंड मशीन और बाकी सामान को भी जब्त कर लांच थाने में सुरक्षित रखवा दिया।