बाजार के चौड़ीकरण की कार्रवाई:सदर बाजार में व्यापारियों के घरों पर लगाए लाल निशान, इधर-हाथ ठेला फिर से लगे

एक ओर नगरपालिका सदर बाजार के चौड़ीकरण की कार्रवाई कर रही है। वहीं दूसरी ओर बाजार से हाथ ठेला वालों को हटा नहीं पा रही है। आलम यह है कि सहालग शुरू होते ही एक बार फिर सदर बाजार में हाथ ठेला वालों ने कब्जा कर लिया है, जिससे बाजार में ट्रैफिक जाम के हालात निर्मित होने लगे हैं। जबकि जिम्मेदार नगरपालिका और ट्रैफिक पुलिस इस ओर ठोस कदम नहीं उठा रही है।

बता दें कि इन दिनों सहालग के चलते सदर बाजार में ग्राहकों की भीड़ उमड़ रही है। वहीं ग्राहकों भीड़ के चलते एक बार फिर सदर बाजार में हाथठेला वालों ने डेरा जमा लिया है, जिससे बाजार की सड़क सिकुड़ गई है।

आलम यह है कि डिवाइडर के दोनों ओर हाथठेला वालों का कब्जा होने और दुकानों के सामने आड़ी तिरछी बाइकों की पार्किंग के चलते राहगीरों का निकलना मुश्किल हो रहा है, जिससे बाजार में ट्रैफिक जाम के हालात निर्मित हो रहे हैं। हालांकि नगरपालिका इस समस्या के स्थाई निदान के लिए सदर बाजार के फुटपाथ को खाली कराने की कार्रवाई कर रही है, जिसके लिए नगरपालिका ने सदर बाजार में व्यापारियों के मकान पर लाल निशान भी लगा दिए हैं। लेकिन बाजार में लगने वाले हाथ ठेला वालों को नगरपालिका नहीं हटा पा रही है।

सूना पड़ा हुआ है हॉकर्स जोन
सदर बाजार में लगने वाले हाथ ठेला वालों के लिए नगरपालिका पहले ही हॉकर्स जोन बना चुकी है। लेकिन हाथ ठेला वालों के हॉकर्स जोन में न जाने के कारण वह आज भी सूना पड़ा हुआ है। आज भी हॉकर्स जोन में नाम के लिए कुछ ठेला वालों ने अपने ठेला ज़रूर खड़े कर दिए हैं। लेकिन वह इनमें कारोबार करने से बच रहे हैं। स्थिति यह है कि इस हॉकर्स जोन को आबाद करने के लिए ट्रैफिक पुलिस भी टमटम का रुट यहां से डायवर्ट कर चुकी है। लेकिन हाथ ठेला वाले सदर बाजार नहीं छाेड़ना चाह रहे हैं।

पुलिस प्रशासन को देखकर गलियों में छिप जाते हैं हाथ ठेला वाले
सदर बाजार से हाथ ठेला वालों को हॉकर्स जोन में शिफ्ट किए जाने के लिए नगरपालिका और ट्रैफिक पुलिस को नियमित रुप से सख्ती के साथ कार्रवाई करना होगी। अभी हाल यह है कि हाथठेला वाले पुलिस प्रशासन को देखते हुए गलियों में छिप जाते हैं। वहीं प्रशासन के पीठ फेरते ही पुन: अपने स्थान पर जाकर काबिज हो जाते हैं। अभी हाल ही में नगरपालिका और ट्रैफिक पुलिस ने हाथ ठेला वालों पर जुर्माना की कार्रवाई भी की थी। लेकिन इस तरह की कार्रवाई एक-दो दिन नहीं बल्कि नियमित रुप से किए जाने की जरुरत है।

फुटपाथ भी कराया जाए खाली
सदर बाजार में हाथ ठेला वालों को हॉकर्स जोन में भेजने के साथ प्रशासन को फुटपाथ भी खाली कराना होगा। कारण यह है कि बाजार में कई व्यापारी अपनी दुकानों के सामने फुटपाथ पर छोटे कारोबारियों को बैठा रहे हैं। जो कि सस्ते दाम में माल बेचते हैं। ऐसे में ठेला वालों का कहना है कि जब फुटपाथ पर सस्ता सामान बाजार में ही मिल जाएगा, तो हॉकर्स जोन में कौन खरीददारी के लिए जाएगा। उनका कहना है कि यदि उन्हें हॉकर्स जोन में भेजा जा रहा है तो बाजार का फुटपाथ भी खाली कराया जाए।

हाॅकर्स जोन में ठेले पहुंचा रहे
सदर बाजार में हाथठेला वालों को हॉकर्स जोन में भेजने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसके अलावा फुटपाथ खाली कराने के संबंध में भी कागजी कार्रवाई चल रही है।
– सुरेंद्र शर्मा, सीएमओ, नगरपालिका भिंड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *