हरियाली पर प्रहार:रेलवे स्टेशन को पुनर्विकसित करने को 213 पेड़ कटेंगे, निगम से मिली मंजूरी
- 441 करोड़ के प्रोजेक्ट के लिए वर्षों पुराने पेड़ों को काटने की तैयारी
- रेलवे का कहना है कि ऐसे पेड़ों के बदले नगर निगम के निर्देश पर चिह्नित किए गए स्थान पर 10 गुना पौधे लगाए जाएंगे
441 करोड़ रुपए खर्च कर ग्वालियर रेलवे स्टेशन हैरिटेज लुक में तैयार होगा। इसके लिए 1 जून से टेंडर प्रक्रिया शुरू होगी। फिर निर्माण के लिए ड्राइंग एंड डिजाइन की मंजूरी ली जाएगी। निर्माण कार्य शुरू होने से पहले रेलवे स्टेशन की हरियाली गायब होना तय है। इसके लिए रेल प्रशासन करीब 213 पेड़ों की बलि देगा। नगर निगम से पेड़ काटने के लिए मंजूरी मिल चुकी है। ऐसे पेड़ 4 से 5 माह के अंदर कटना शुरू हो जाएंगे।
हालांकि रेलवे का कहना है कि ऐसे पेड़ों के बदले नगर निगम के निर्देश पर चिह्नित किए गए स्थान पर 10 गुना पौधे लगाए जाएंगे। रेलवे के डिप्टी चीफ इंजीनियर निर्माण आकाश यादव ने कहा, रेलवे स्टेशन को पुनर्विकसित करने के लिए टेंडर प्रक्रिया 1 जून से शुरू होगी। इसमें कम से कम 4 माह का समय लगेगा। रेलवे स्टेशन को पुनर्विकसित करने के लिए प्लेटफार्म नंबर एक से लेकर चार के सर्कुलेटिंग एरिया व अन्य जगह 213 पेड़ आ रहे हैं, जिनको काटने के लिए नगर निगम से मंजूरी मिली गई है। इन पेड़ों को काटने के बदले नगर निगम जहां पौधे लगाने के लिए कहेगी वहां नियमानुसार पौधे लगवाए जाएंगे।
15 जून को टेंडर खुलेंगे, 21 लिफ्ट व 19 एस्केलेटर लगेंगे
रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक की पत्थर वाली बिल्डिंग को छोड़कर शेष बिल्डिंग तोड़ी जाएगी। इसके बदले हैरिटेज लुक में दूसरी इमारत बनेगी। रेलवे स्टेशन को एयरपोर्ट की तर्ज पर पुनर्विकसित किया जाना है। रेलवे स्टेशन में कॅमर्शियल टॉवर व मल्टीलेवल पार्किंग बनाई जाएगी। इसके साथ ही 90 मीटर लंबे और 72 मीटर कॉनकोर्स क्षेत्र का निर्माण किया जाएगा। इस क्षेत्र में यात्री ट्रेन आने से पहले आराम से बैठकर ट्रेन का इंतजार कर सकेंगे। इसके साथ ही रेलवे स्टेशन पर प्रवेश के लिए निकास और प्रवेश के लिए अलग द्वार होंगे। यात्रियों के आने-जाने के लिए 21 लिफ्ट व 19 एस्केलेटर लगाए जाएंगे। यह सभी कॉनकोर्स एरिया और प्लेटफार्म से कनेक्ट रहेंगे। रेलवे स्टेशन में अभी 4 प्लेटफार्म हैं, लेकिन विस्तार के बाद यहां 6 नंबर तक प्लेटफार्म होंगे। भिंड के लिए 7 नंबर प्लेटफार्म बनाना भी प्रस्तावित है।
सीधी बात- मुकेश बंसल, उद्यान अधीक्षक, ननि
10 गुना ज्यादा पेड़ लगाने की शर्त पर 213 पेड़ काटने की अनुमति दी
- सवाल- रेलवे स्टेशन विस्तार के लिए पेड़ काटने की अनुमति दी गई है?
- जवाब- हां, स्टेशन के पुनर्विकास में 213 पेड़ बाधक बताए गए हैं। उन्हें काटने की अनुमति दी गई है।
- सवाल- इतनी बड़ी संख्या में पेड़ काटने की अनुमति किस शर्त पर दी गई है?
- जवाब- पेड़ काटने की अनुमति नए परिसर में दस गुना पेड़ लगाने की शर्त पर दी गई है।
- सवाल- दस गुना पेड़ लगाए गए या नहीं इसकी मॉनीटरिंग कौन करेगा?
- जवाब- हम परिसर निर्माण के दौरान इसका निरीक्षण करते हैं। संख्या कम पाए जाने पर संख्या बढ़ाने को भी कहते हैं।