गांव की सरकार के लिए अब मैदान में जंग

भोपाल. राज्य निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी। प्रदेश में आज से ही चुनाव आचार संहिता भी लागू हो गई, जो परिणाम आने तक जारी रहेगी। पहले चरण का मतदान 25 जून को, दूसरे चरण का 1 जुलाई को और तीसरा चरण का 8 जुलाई को होगा। वहीं नगरीय निकायों के चुनाव का ऐलान जल्द किया जाएगा। राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह ने शुक्रवार दोपहर 12 बजे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी। उन्होंने कहा, बारिश के कारण पंचायत चुनाव पहले कराए जा रहे हैं। ये चुनाव ईवीएम से नहीं, बल्कि मतपत्रों से सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक होंगे। निकायों के चुनाव सुबह 7 से शाम 5 बजे तक होंगे। पंच, सरपंच, जनपद पंचायत और सदस्य पद की मतगणना का सारणीकरण तथा चुनाव परिणाम 14 जुलाई को आएगा। जिला पंचायत सदस्य पद के लिए मतों का ब्लॉक स्तरीय सारणीकरण 14 जुलाई को होगा। वहीं जिला पंचायत सदस्य पद के लिए मतों का जिला मुख्यालय पर सारणीकरण तथा परिणाम 15 जुलाई को घोषित होगा।

चरण वार जिलों की संख्या

25 जून

01 जुलाई

08 जुलाई

चरण जनपद पंचायतें ग्राम पंचायतें केन्द्र मतदाता

प्रथम 115 8702 27049 14923165

दूसरा 106 7661 23988 13144027

तीसरा 92 6649 20606 13111310

कुल 313 23012 71643 39378502

अधिसूचना जारी: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का ऐलान, 3 चरणों में होंगेगांव की सरकार के लिए अब मैदान में जंगपंचायत चुनाव 25 जून से, निकायों के लिए ऐलान जल्द39378502
कार्यक्रम पर नजर

निर्वाचन अधिसूचना का प्रकाशन: 30 मई

नाम निर्देशन पत्र जमा करने की अंतिम तारीख: 6 जून

नाम निर्देशन पत्रों की समीक्षा: 7 जून

अम्यर्थियों के नाम वापस लेने की अंतिम तारीख: 10 जून

अभ्यर्थियों को चुनाव चिह्नों का आवंटन : 10 जून

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *