गुरु दक्षिणा लेकर छात्रों को अफसर बनाने वाले गुरु रहमान के घर पर रेड,

अग्‍न‍िपथ के विरोध में जारी किया था वीड‍ियो ….
गुरु रहमान पर छात्रों को भड़काने के आरोप में केस दर्ज किया गया है. इनकम टैक्‍स के अधिकारी भी कोचिंग संचालकों के ठिकानों पर पहुंच रही है….

केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध में बिहार में हिंसक प्रदर्शन हुए। राजधानी में भी इसका खासा असर देखने को मिला। पटना में कई ट्रेनों के साथ उपद्रवियों ने सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया। आरोप में बड़ी संख्या में लोगों पर एफआइआर हुई। अब इस मामले में जांच की सुई कोचिंग संचालक गुरु रहमान तक पहुंच गई है। अग्निपथ योजना को लेकर छात्रों को भड़काने के आरोप में सोमवार को दानापुर थाने में गुरु रहमान (FIR on Guru Rehman) के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। आरोप है कि उन्होंने छात्रों को भड़काया है। जांच के लिए पटना पुलिस की टीम रहमान के घर पहुंची है। पुलिस के पीछे-पीछे इनकम टैक्स अधिकारी भी कोचिंग संचालक के ठिकाने पर पहुंचे हैं। मामले में गुरु रहमान का पक्ष भी सामने आया है। उन्होंने कहा है कि मैंने कोई ऐसा बयान नहीं दिया जिससे छात्र आक्रोशित हों। मेरे खिलाफ लगाए गए आरोप निराधार हैं।

बताया जाता है कि 15 जून को गुरु रहमान का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया के कई प्लैटफार्म पर वायरल हुआ था। कहा जा रहा है कि इस वीडियो में गुरु रहमान यह कहते हुए दिख रहे हैं कि अगर अग्निपथ योजना की प्रक्रिया में बदलाव नहीं हुआ था तो छात्र सड़क पर उतरेंगे। इसी को लेकर छात्रों में आक्रोश पनपा। इस मामले में पटना पुलिस की टीम गुरु रहमान के पटना स्थित जगत नारायण रोड स्थित घर पर पहुंची है। पटना पुलिस के जांच के लिए पहुंचते ही इनकम टैक्स के अधिकारी भी रहमान के घर पहुंच गए हैं। हालांकि गुरु रहमान ने खुद पर लगे आरोप का से इनकार किया है। उन्होंने कहा है कि मैंने छात्रों को भड़काने वाला कोई बयान नहीं दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *