पुलिस माडर्न स्कूल के सामने कान्वेंट फेल:मुजफ्फरनगर में SSP ने कराया स्कूल का जीर्णोद्धार, पुलिस कर्मी की बेटी ने किया उद्धाटन
मुजफ्फरनगर में पुलिस कर्मियेां के बच्चों के लिए संचालित पुलिस माडर्न स्कूल जीर्णोद्धार के बाद कान्वेंट स्कूलाें को भी पीछे छोड़ रहा है। नयी बिल्डिंग और प्रशिक्षित स्टाफ सहित सम्पूर्ण स्कूल के क्लास रुम, ऑफिस, लाईब्रेरी, लैब तथा आधुनिक एक्टीविटी रुम बच्चों को बहुत आकर्षित कर रहा है।
SSP अभिषेक यादव के प्रयास से आधुनिक सुविधाओं से लैस हुए पुलिस मार्डन स्कूल का उद्धाटन शनिवार को एक महिला पुलिस कर्मी की 3 वर्षीय बेटी अनाया सिंह ने किया।
चकाचक चमक रही स्कूल की बिल्डिंग
पुलिस मार्डन स्कूल की बिल्डिंग को अपडेट किया गया है। जिसमें मुख्यतः नए रुम बनाये गये हैं, शौचालयों को सभी मार्डन सुविधाओं से युक्त किया गया है साथ ही खिडकियों व दरवाजों को भी बदला गया है, तथा नई टाइल्स लगायी गयी हैं। जिनकी चमक पुलिस कर्मियों के बच्चों के लिए किये गए प्रयास की कहानी कह रही है।
ट्रैंड टीचिंग स्टाफ पढ़ाएगा बच्चों को
बच्चों को उच्च स्तर की आधुनिक शिक्षाण ग्रहण कराने के उद्देश्य से पुलिस माडर्न स्कूल में नया टीचिंग स्टाफ तैनात किया गया है। वर्तमान में पुलिस मार्डन स्कूल में प्रशिक्षित टीचिंग स्टाफ को नियुक्त किया गया है। जिनकी नियुक्ति उच्चाधिकारियों द्वारा साक्षात्कार के उपरान्त की गयी है।
बच्चों को लुभा रहा आधुनिक फर्नीचर
स्कूल का आधुनिक व नया फर्नीचर पढ़ने आने वाले बच्चों को लुभा रहा है। पुलिस मार्डन स्कूल में पुराने फर्नीचर को बदला गया है, तथा क्लास रुम, लाईब्रेरी, कम्प्यूटर लेब व अन्य स्थानों पर आधुनिक फर्नीचर लगाये गये है।
सम्पूर्ण स्कूल के क्लास रुम, ऑफिस, लाईब्रेरी, लैब, एक्टीविटी रुम सहित सभी स्थानों को PA सिस्टम से जोडा गया है।
लाईब्रेरी और आधुनिक कंप्यूटर लैब
स्कूल में बच्चों के लिए आधुनिक लाईब्रेरी बनायी गयी है। जिसमें उनके लिए सभी उपयोगी किताबे मौजूद है। स्कूल में आधुनिक कंप्यूटर लैब भी स्थापित की गई है। यह पूर्णतः वातानूकूलित है, जिसमें कुल 10 कम्प्यूटर सिस्टम लगाये गये हैं जो इंटरनेट से कनेक्टिड है।
बच्चों को लुभा रहा एक्टीविटी रूम
स्कूली बच्चों को एक्टीविटी रूम भी लुभा रहा है। बच्चों को भिन्न-भिन्न तरीके की एक्टिविटी कराकर उन्हे सिखाने व आईक्यू बढाने के उद्देश्य से एक्टिविटी रुम बनाया गया है। पार्क का भी नवीनीकरण कराते हुए उसमें बच्चों के खेलने के लिए *झूले व बेडमिंटन कोर्ट* को स्थापित किया गया है।
नि:शुल्क शिशिुगृह की स्थापना
स्कूल में नि:शुल्क शिशु गृह की स्थापना की गई है। इसमें छोटे बच्चों के मनोरंजन के लिए खिलौने, साफ्ट टॉय, इन्डोर झूले आदि को रखा गया है। शिशुगृह में बच्चे खूब मस्ती करते हैं।