मतों की गणना के बाद फैसला सुरक्षित …?

कांग्रेस जिलाध्यक्ष की मां और पूर्व विधायक की पत्नी के खाते में आई जीत की खुशी…

भिंड और अटेर की जिला पंचायत की सात सीटों पर मतगणना पूरी हो चुकी है। मतों की गिनती पूरी होने के बाद निर्वाचन अफसरों से फैसला सुरक्षित रखा है। हालांकि गिनती पूरी होने के बाद जीत हार का पर्दा फाश हो चुका है। भिंड अटेर की जिला पंचायत सदस्य पर कई दिग्गज अपने भाग्य को आजमा रहे थे। मतगणना के बाद बीजेपी व कांग्रेस समर्थित कुछ उम्मीदवारों के घर जीत का जश्न चल रहा है तो कई जगह हार का गम छाया हुआ है।

वार्ड क्रमांक एक से सूर्यमुखी सिंह कुशवाह कांग्रेस जिलाध्यक्ष मानसिंह कुशवाह की मां है। वार्ड क्रमांक दो कनावर से कांग्रेस सेवादल यूथ बिग्रेड के प्रदेशाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह उर्फ पिंकी भदौरिया की भाभी रेनू ने जीत का दावा किया है। इसी तरह से वार्ड तीन पांडरी से नीतू की पत्नी दीपा अड़तिया (बीजेपी समर्थक) , वार्ड क्रमांक चार सुरपुरा से मनीषा यादव (कांग्रेस), वार्ड पांच अटेर से बेबी उमेस सिंह भदौरिया, (बीजेपी) और वार्ड क्रमांक छह जवासा से बीजेपी के पूर्व विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह की पत्नी मिथलेश सिंह और वार्ड क्रमांक सात पावई से हरिशंकर फौजी ने के गांव में जीत का जश्न मनाया जा रहा है। हरिशंकर फौजी ने पिछले दिनों बीजेपी से कांग्रेस में शामिल होने वाली सुशीला नरवरिया से अधिक मत प्राप्त कर जीत का दावा कर रहे हैं। इन प्रत्याशियों के समर्थकों द्वारा जीत का जश्न मनाया गया है। देर रात से लोगों द्वारा बधाई दिए जाने का सिलसिला शुरू हो चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *