श्वेता का भगवान पर ब्रा वाला बयान;FIR हुई, सजा नहीं …?
रसूखदारों के कंट्रोवर्शियल स्टेटमेंट पर MP में FIR फटाफट होती है; कार्रवाई भी जान लीजिए..
‘मेरी ब्रा का साइज भगवान ले रहे हैं…’ बिग बॉस फेम श्वेता तिवारी भोपाल में यह बयान देकर विवादों से घिर गईं। उनके खिलाफ फटाफट FIR भी दर्ज करा दी गई। हेट स्पीच पर पश्चिम बंगाल की कृष्णानगर सीट से लोकसभा सांसद महुआ मोइत्रा पर हाल ही में भोपाल में धारा 295 में केस दर्ज हुआ है। डॉक्युमेंट्री काली की डायरेक्टर लीना मणिमेकलाई के खिलाफ भी भोपाल और जबलपुर में इसी धारा में FIR हुई है। प्रज्ञा सिंह ठाकुर, दिग्विजय सिंह, कालीचरण महाराज… हेट स्पीच या कंट्रोवर्शियल स्टेटमेंट देने वालों की फेहरिस्त लंबी है। ऐसे मामलों में आम आदमी की गिरफ्तारी तो हो जाती है, लेकिन रसूखदारों पर या तो FIR होती नहीं, होती भी है तो कार्रवाई नहीं होती।