पुलिस पर हमला कर चुका है प्रीतम लोधी …? 37 मामले आज भी दर्ज…

ग्वालियर की हजीरा पुलिस चौकी में घुसकर पुलिस पर किया था हमला, तीन हत्याओं के बाद दिल ऐसा खुला कि 37 मामले आज भी दर्ज…

ब्राह्मण समाज पर अश्लील निंदा करने वाला प्रीतम लोधी पुत्र हीरालाल लोधी, तीन हत्याओं में आरोपी के साथ-साथ एक बार जिला बदर व राष्ट्रीय सुरक्षा कानून जैसी धाराओं में दर्ज एक आदतन अपराधी है। लगभग 15 वर्ष पहले वह ग्वालियर की हजीरा पुलिस चौकी में घुसकर पुलिस पर हमला कर चुका है। उस समय तत्कालीन चौकी प्रभारी सुरेन्द्र चौहान व अन्य पुलिस कर्मियों के साथ उसने मारपीट की थी। उसके बाद उसके दिल में पुलिस का डर इस कदम खत्म हुआ कि वह लगातार अपराध करता रहा। शराब तथा अन्य अपराधों में लिप्त होता चला गया। बाद में राजनैतिक संरक्षण प्राप्त करने के लिए उसने भाजपा की स्टार प्रचारक उमा भारती का सहारा लिया और उनका मुंहबोला भाई बन भाजपा में पैठ बना भगवा चोला पहन लिया। हम आपको बता दें, कि ग्वालियर स्थित गोला का मंदिर चौराहे से मुरैना रोड पर चलने पर जलालपुर तिराहे से सुसेराकोठी के लिए रास्ता गई है। उस रास्ते पर चलने पर सबसे पहला गांव जलालपुर आता है। प्रीतम लोधी यहीं का रहने वाला है। अपने प्रारंभिक जीवन काल से ही यह अपराधिक प्रवत्ति का था तथा शराब बेचना व छोटे-मोटे अपराध किया करता था। उसके अपराधों में जब हजीरा थाना पुलिस चौकी के थाना बीट प्रभारी सुरेन्द्र चौहान ने हस्तक्षेप करना शुरु कर दिया और प्रीतम लोधी को पकड़कर मारपीट की तो प्रीतम लोधी ने एक दिन अपने साथियों के साथ मिलकर हजीरा चौरी पर हमला बोल दिया और चौकी में घुसकर हवलदार सुरेन्द्र चौहान व अन्य पुलिस कर्मियों को पीटा। इस घटना के बाद प्रीतम लोधी का दिल खुल गया और फिर वह शराब व अन्य अपराध तेजी से करने लगा।

प्रीतम लोधी पर दर्ज अपराध
1-अपराध क्रमांक-03/76 धारा 147,148,149,323 भादवि थाना पुरानी छावनी, ग्वालियर
2-अपराध क्रमांक-06/84 धारा 541,323,294 भादवि, थाना पुरानी छावनी, ग्वालियर
3-इस्तगासा क्रमांक-02/88 धारा 151, थाना पुरानी छावनी, ग्वालियर
4-इस्तगासा क्रमांक-440 थाना पुरानी छावनी, ग्वालियर
5-अपराध क्रमांक-185/89 धारा 305 भादवि, थाना झांसी रोड
6-इस्तगासा क्रमांक-03/90 धारा 41(2),110 थाना पुरानी छावनी, ग्वालियर
7-अपराधक्रमांक-132/90 धारा 336, 506 बी भादवि, भादवि थाना बहोड़ापुर
8-अपराध क्रमांक-295/90 धारा, 307, 34 भादवि, थाना इंदरगंज, ग्वालियर
9-अपराध क्रमांक-114/91 धारा 336, 147, 294, 506, भादवि थाना गोला का मंदिर, ग्वालियर
10-अपराध क्रमांक-19/92 धारा 364, 34 भादवि, थाना पुरानी छावनी, ग्वालियर
11-अपराध क्रमांक-73/93 धारा 394 भादवि, थाना पुरानी छावनी, ग्वालियर
12-अपराध क्रमांक- 147/94 धारा 399, 402 भादवि, थाना मुरार ग्वालियर
13-अपराध क्रमांक- 150/94 धारा 25 बी आर्म्स एक्ट, थाना मुरार, ग्वालियर
14-अपराध क्रमांक-06/94 धारा 451, 323, 294 भादवि, थाना पुरानी छावनी, ग्वालियर
15-अपराध क्रमांक-09/95 धारा 341, 294, 506 बी 323 भादवि, थाना पुरानी छावनी, ग्वालियर
16-अपराध क्रमांक-98/2001 धारा 323, 294, 506 बी,452 भादवि, थाना पुरानी छावनी, ग्वालियर
17-अदम चेक क्रमांक- 28/88 धारा 323, 504 भादवि, थाना पुरानी छावनी, ग्वालियर
18-अदम चेक क्रमांक- 66/88 धारा 323, 504 भादवि, थाना पुरानी छावनी, ग्वालियर
19-अदम चेक क्रमांक- 74/88 धारा 323, 504 भादवि, थाना पुरानी छावनी, ग्वालियर
20-अदम चेक क्रमांक- 81/88 धारा 323, 504 भादवि, थाना पुरानी छावनी, ग्वालियर
21-अपराध क्रमांक-76/2001 धारा 457,193,, 471,448, 120 बी,467 भादवि, थाना पुरानी छावनी, ग्वालियर
22-अपराध क्रमांक-24/2001 धारा 336, 34 भादवि, थाना पुरानी छावनी, ग्वालियर
23-अपराध क्रमांक-642/2001 धारा 452,327, 294, 506 बी,307 भादवि, थाना गोला का मंदिर, ग्वालियर
24-अपराध क्रमांक-288/2001 धारा 506, 507 भादवि, थाना पुरानी छावनी, ग्वालियर
25-अपराध क्रमांक-326/2001 धारा 447, 147,148, 149, 506 बी, 307 भादवि, थाना कोतवाली, ग्वालियर
26-अपराध क्रमांक-09/2002 धारा 302, 307, 147, 148, 149, 294,323 भादवि, थाना पुरानी छावनी, ग्वालियर
27-अपराध क्रमांक-220/2002 धारा 436, 34 भादवि, थाना पुरानी छावनी, ग्वालियर
28-अपराध क्रमांक- 324/2005, धारा 452, 147,323, 294, 504,336 भादवि, थाना पुरानी छावनी, ग्वालियर
29-अपराध क्रमांक-96/2009 धारा, 302, 307,147,148, 149,294, 323, थाना पुरानी छावनी, ग्वालियर
30-इस्तगासा क्रमांक-44/13 धारा 41(2),110, थाना पुरानी छावनी, ग्वालियर
31-अपराध क्रमांक-208/2014 धारा 201,34, भादवि, 25, 27 आर्म्स एक्ट, थाना पुरानी छावनी, ग्वालियर
32-अपराध क्रमांक-322/2014 धारा 302, 307, 34 भादवि, थाना मुरार, ग्वालियर
33-अपराध क्रमांक-313/14 धारा 323,294, 506 बी, 34 भादवि, थाना पुरानी छावनी, ग्वालियर
34-अपराध क्रमांक-347/18 धारा 353, 342, 506 भादवि, थाना खनियांधाना, जिला शिवपुरी,
35-जिला बदर एसपी ग्वालियर, जिला बदर 12 मई 2003
36-राष्ट्री सुरक्षा कानून एनएसए 10/11/2003
37-इस्तगासा क्रमांक-62/2022, धारा 110, 20 जून 2022, थाना पुरानी छावनी, ग्वालियर

उमा भारती से बनाई नजदीकियां
भारतीय जनता पार्टी ने पार्टी की स्टार प्रचारक व तत्कालीन मध्यप्रदेश की मुख्यमंत्री उमा भारती को जब पार्टी ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित किया था, उसके बाद प्रीतम लोधी ने उनसे सम्पर्क बनाना शुरु कर दिया और उमा भारती ने भी उसको अपना मुंहबोला भाई बताना शुरु कर दिया। इसके बाद उसने अपने ऊपर दर्ज अपराधों से बचने के लिए भाजपा की सदस्यता ले ली और पद प्राप्त कर पार्टी में पैठ बना ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *