सिंधिया समर्थक की कलेक्टर से अभद्रता
सिंधिया समर्थक विक्कू राजावत और ग्वालियर कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह के बीच हॉट टॉक का VIDEO सोशल मीडिया पर सामने आया है। VIDEO में सिंधिया समर्थक भाजयुमो नेता हमलावर होते हुए कलेक्टर की तरफ ऊंगली दिखाते हुए बोल रहा है “ए कलेक्टर गलत-फहमी में मत रहना, बदतमीजी नहीं करना’ इसके बाद भाजयुमो नेता उनकी तरह जाता है, लेकिन कलेक्टर का गनर और भाजयुमो नेता के साथी बीच में आकर रोक लेते हैं।
17 सेकंड के इस VIDEO में पूरे मामले की जमीनी हकीकत नजर आ रही है कि किस तरह भाजयुमो नेता कलेक्टर पर हावी हुआ था। यह घटना 15 सितंबर शाम एयरपोर्ट की है। उसके बाद 18 सितंबर की रात पुलिस ने महाराजपुरा थाने में कलेक्टर के गनर की शिकायत पर इस मामले में मामला दर्ज किया था।
यह था पूरा मामला
– शहर के नाका चन्द्रवदनी निवासी चन्द्रशेखर शर्मा 14वीं वाहिनी ए कंपनी में पदस्थ है और इस समय ग्वालियर कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह की सुरक्षा में तैनात हैं। 18 सितंबर की रात वह महाराजपुरा थाने पहुंचे और मामले की शिकायत की। उन्होंने शिकायत में बताया कि 15 सितंबर को ग्वालियर में केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गड़करी और CM शिवराज सिंह चौहान को 1158 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली 222 किलोमीटर लंबी 7 सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण कार्यक्रम में भाग लेना था। शाम के समय CM शिवराज सिंह के आगमन पर उनका कारकेड निकल रहा था। इसी समय सिंधिया समर्थक व भाजयुमो के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विक्कू सिंह राजावत वहां मौजूद थे और उन्होंने कारकेड में घुसने का प्रयास किया और सुरक्षा घेरे में सेंध लगती देखी तो कलेक्टर के गनर चन्द्रशेखर तत्काल विक्कू राजावत को रोका और घुसने से मना किया। इस पर भाजयुमो नेता गनर से भिड़ गया और उसके तेवर हमलावर हो गए। यह देखते ही कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह वहां पहुंचे और समझाना चाहा तो भाजयुमो नेता ने कलेक्टर से भी अभद्रता की। इतना ही नहीं उन पर हमलावर होने लगा। जिस पर गनर ने बीच में आकर रोका। यहां गनर ने पिस्टल छीनने के प्रयास का आरोप लगाया है। VVIP मूवमेंट होने के चलते वह तत्काल थाने नहीं आ सके थे। इसलिए तीन दिन बाद रविवार को मामले की शिकायत की है। अब पुलिस ने विक्कू राजावत पर पिस्टल छीनने का प्रयास करने पर लूट का प्रयास और शासकीय कार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज किया है।
सोशल मीडिया पर सामने आया VIDEO
– अब तक इस मामले में VIDEO सामने नहीं आया था, लेकिन मंगलवार दोपहर सोशल मीडिया पर उस झगड़े का 17 सेकंड का VIDEO सामने आया है। इसमें सिंधिया समर्थक नेता कलेक्टर पर हावी होता नजर आ रहा है। पूरे VIDEO में वह कलेक्टर को ऊंगली दिखाते हुए चेतावनी देता हुआ नजर आ रहा है। इस मामले पर कलेक्टर और उनके गनर मीडिया से कोई बातचीत नहीं कर रहे हैं। एसएसपी ग्वालियर अमित सांघी ने इस मामले में जरूर कहा है कि शासकीय कार्य में बाधा का मामला दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़ें
ग्वालियर कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह के गनर की शिकायत पर सिंधिया समर्थक भाजपा नेता पर पुलिस ने FIR दर्ज की है। घटना 15 सितंबर की है, जब केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ग्वालियर आए थे। उनके कार्यक्रम के लिए CM का कारकेड गुजर रहा था, तब विक्कू राजावत कारकेड में घुसने का प्रयास कर रहा था। ये देखते ही ग्वालियर कलेक्टर के गनर चन्द्रशेखर शर्मा ने उसे रोका