गाजियाबाद में गैंगरेप के बाद बोरी में बंद मिली महिला, स्वाति मालीवाल ने खड़े किए सवाल, SSP को नोटिस

गाजियाबाद (Ghaziabad) के राजनगर एक्सटेंशन (Raj Nagar Extension) में महिला के साथ गैंगरेप की घटना सामने आई है. इसपर दिल्ली महिला आयोग ने एसएसपी को नोटिस जारी किया है.
गाजियाबाद (Ghaziabad) स्थित थाना नंदग्राम (Nandgram) क्षेत्र के राजनगर एक्सटेंशन (Raj Nagar Extension) में महिला के साथ गैंगरेप की घटना सामने आई है. पुलिस के अनुसार पांच लोगों ने उसके साथ दो दिनों तक रेप किया और फिर उसे बोरी में बंद करके सड़क किनारे फेक दिया. जिसके बाद पुलिस को सूचना मिली थी कि सड़क किनारे एक महिला बोरी में बंद पड़ी है. इसके बाद पुलिस ने महिला को अस्पताल में भर्ती कराया है. महिला को दिल्ली (Delhi) स्थित जीटीबी (GTB) अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
वहीं पुलिस की माने तो ये प्रॉपर्टी विवाद का मामला है. इस मामले में अब तक चार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. जबकि अन्य की तलाश जारी है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा. दूसरी ओर इस मुद्दे पर मामले पर दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालिवाल ने सवाल खड़े किए हैं. वहीं इस घटना को लेकर गाजियाबाद एसएसपी को नोटिस जारी किया गया है.

वहीं इस खबर के सामने आते ही इलाके में हड़कंप मच गया है. दूसरी ओर जीटीबी अस्पताल में भर्ती महिला की हालत में सुधार हुआ है. वहीं स्वाति मालिवाल ने कहा है कि दिल्ली की लड़की गाजियाबाद से रात में वापिस आ रही थी जब उसे जबरन गाड़ी में उठा ले गए. पांच लोगों ने दो दिनों तक बलात्कार किया. उसके बाद सड़क किनारे बोरी में मिली. अस्पताल में ज़िंदगी के लिए लड़ रही है. गाजियाबाद एसएसपी को को नोटिस इशू किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *