कंझावला मामले पर पहली बार बोले सीएम अरविंद केजरीवाल – जो हुआ वो बेहद शर्मनाक

Delhi Girl Dragged Case कंझवाला मामले में नेताओं और सामाजिक हस्तियों की अलग- अलग प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी इस मामले में दोषियों को सख्त सजा देने की मांग की है.

बता दें कि बीते दिनों नशे की हालात में 5 लड़कों ने घर से आफिस जा रही एक 20 साल की लड़की की स्कूटी को कार से टक्कर मार दी. जिसके बाद आरोपियों ने नशे में लड़की को सुल्तानपुरी से कंझावला के बीच कार से लगभग 8 किलोमीटर तक घसीटा, जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई. मृतक लड़की पहचान अंजली सिंह के रुप में हुई है. वह पेशे से एक इवेंट आर्गनाइजर थीं. जिसके बाद मुख्यमंत्री केजरीवाल ने पहली बार प्रतिक्रिया देते हुए मामले को मामले को शर्मनाक बताते हुए आरोपियों को कड़ी सजा देने की मांग की.

दिल्ली के एलजी भी दे चुके हैं बयान
इस मामले में दिल्ली के उपराज्यपाल विनय सक्सेना ने भी सोशल मीडिया पर संवेदना व्यक्त करते हुए इसे अमानवीय बताया है. उन्होंने कहा कि आज सुबह कंझावला सुल्तानपुरी में हुए अमानवीय अपराध पर मेरा सिर शर्म से झुक गया है. मैं अपराधियों की राक्षसी प्रवृत्ति की संवेदनहीनता से स्तब्ध हूं. एलजी ने विनय सक्सेना ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को टैग करते हुए कहा कि, मैं दिल्ली पुलिस कमिश्नर के साथ इस मामले की निगरानी कर रहा हूं. आरोपियों को पकड़ लिया गया है.

उपराज्यपाल ने अपने संदेश में आगे कहा कि पीड़ित परिवार को हर संभव मदद की जाए, इसको सुनिश्चित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि मैं सभी से अपील करता हूं कि वे अवसरवाद का सहारा न लें. आइए मिलकर एक अधिक जिम्मेदार और संवेदनशील समाज की दिशा में काम करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *