NSS Report: शुद्ध पानी से शिक्षा, मोबाइल और शौचालय तक, जानें देश में कैसे हालात हैं, कितने लोग कर्ज में हैं?
NSS रिपोर्ट के अनुसार, ग्रामीण इलाकों में करीब 56.3 फीसदी और शहरी इलाकों में करीब 76.3 फीसदी लोगों ने घरेलू परिसर में स्थित पेयजल के बेहतर स्रोत का इस्तेमाल किया। इस रिपोर्ट में देश के लोगों के खाने से लेकर शिक्षा और लोगों के घरों के शौचालय तक की स्थिति के बारे में बताया गया है। आइए जानते हैं रिपोर्ट में क्या-क्या शामिल किया गया है?
नेशनल सैंपल सर्वे (NSS) के 78वें दौर के मल्टीपल इंडिकेटर सर्वे (MIS) पर आधारित रिपोर्ट जारी हुई है। इस रिपोर्ट में कई हैरान करने वाली बातें सुनने में आई हैं। अच्छी बात है कि अब देश की 95 फीसदी से अधिक ग्रामीण आबादी को भी पीने योग्य साफ पानी मिल रहा है। वहीं, शहरों में 97.2 प्रतिशत लोगों की पीने के योग्य बेहतर पानी मिल रहा है। NSS रिपोर्ट के अनुसार, ग्रामीण इलाकों में करीब 56.3 फीसदी और शहरी इलाकों में करीब 76.3 फीसदी लोगों ने घरेलू परिसर में स्थित पेयजल के बेहतर स्रोत का इस्तेमाल किया। इस रिपोर्ट में देश के लोगों के खाने से लेकर शिक्षा और लोगों के घरों के शौचालय तक की स्थिति के बारे में बताया गया है। आइए जानते हैं रिपोर्ट में क्या-क्या शामिल किया गया है?