कलेक्टर के निर्देश के बावजूद आरा मशीन संचालाकों ने नहीं शुरू की शिफ्टिंग
मेट्रो परियोजना की राह में बाधक शहर के बीचोंबीच स्थित लगभग 170 आरा मशीनों को शिफ्ट करने का काम अब तक शुरू नहीं हो सका है। कलेक्टर के निर्देश के बाद भी आरा मशीन संचालकों ने शिफ्टिंग का काम शुरू नहीं किया है। जबकि 16 दिन पहले कलेक्टर आशीष सिंह ने एक बैठक में सभी संचालकों से दोटूक कहा था कि वह दो महीने के भीतर खुद-ब-खुद शिफ्टिंग शुरू कर दें, लेकिन कोई असर नहीं दिख रहा है। वहीं कलेक्टर के निर्देश पर ही नगर निगम आयुक्त केवीएस चौधरी ने भी संचालकों को नोटिस जारी कर दिए हैं।
बैठक और निरीक्षण हुए, लेकिन नहीं बन रही बात
कलेक्टर ने 2 मई को सभी आरा मशीन संचालको के साथ बैठक ली थी, इसके बाद अगरिया छापर पहुंचकर निरीक्षण भी किया था। इस पर संचालकों ने कहा था कि यहां पर फर्नीचर कलस्टर ही नहीं आ रहा है तो हम आकर क्या करेंगे। उनका कहना है कि जगह काफी दूर होने से हमारे धंधे पर असर होगा, सुविधाएं भी नहीं है। इसके बाद एक तरह से शिफ्टिंग का काम अटक गया है। अब जिला प्रशासन द्वारा फिर से बैठक बुलाने की तैयारी की जा रही है
इनका कहना है
आरा मशीन संचालकों को दो महीने का समय दिया गया है। उनको नोटिस भी भेजे गए हैं। इसके बाद भी उन्होंने शिफ्टिंग का काम शुरू नहीं किया है। एक बार फिर से उनके साथ बैठक कर चर्चा की जाएगी।
– आशीष सिंह, कलेक्टर, भोपाल