राजधानी में पुलिस के जवान को डंडों से पीटा ! भोपाल के अयोध्या नगर थाना क्षेत्र की घटना…

राजधानी में पुलिस के जवान को डंडों से पीटा, शराब दुकान बंद कराने गई थी पुलिस
पुलिसकर्मी को बेरहमी से पीटने का वीडियो वायरल..।

राजधानी के अयोध्या नगर थाना इलाके में आधा दर्जन बदमाशों ने डायल 100 के एक पुलिसकर्मी को सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर डंडों से पीटा। पुलिसकर्मी को इतना मारा कि वो लहूलुहान हो गया। पुलिसकर्मी का कसूर सिर्फ इतना था कि वो देर रात को शराब दुकान को बंद कराने पहुंचा था और शराब पीकर हंगामा करने वाले युवकों को रोक रहा था। पुलिस कमिश्नर ने इस मामले में क्षेत्र के टीआई को निलंबित कर दिया है। इधर, खबर है कि बुधवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया, वहीं बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है

मध्यप्रदेश में खुले में शराब पीना और देर तक शराब दुकान खुली होने का मामला नया नहीं है। मंगलवार रात को अयोध्या नगर क्षेत्र में शराब दुकान खुली थी। तय समय पर दुकान बंद कराने पहुंचे डायल 100 के पुलिसकर्मी ने जब शराब दुकान के संचालक को दुकान बंद करने को कहा तो वहां पर मौजूद शराब दुकान संचालक के चार-पांच गुर्गों ने पुलिसकर्मी के साथ डंडों से मारपीट कर दी। पुलिसकर्मी को बचाने कोई नहीं आया। वो अकेले इन गुर्गों से मार खाता रहा। बेरहमी से हुई इस पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है।

अयोध्या नगर थाना क्षेत्र के आरक्षक कल्याण सिंह डायल 100 में कार्यरत हैं और वो मंगलवार रात को ड्यूटी पर थे। उन्हें सूचनी मिली थी कि अयोध्या नगर बायपास स्थित एक शराब दुकान देर तक खुली हुई है और बाहर हंगामा चल रहा है। इस पर आरक्षक कल्याण डायल 100 के साथ शराब दुकान पर पहुंच गए। वहां पहुंचकर उन्होंने कुछ लोगों को शराब पीकर हंगामा करने से मना किया तो वह उन पर ही भड़क गए। पुलिसकर्मी पर हमला करने वाले शराब माफिया बताए जा रहे हैं।

कैसे शुरू हुआ विवाद

दुकान के कर्मचारी अजीत दुबे, सचिन शांडिल्य और अमित पांडे कार के बोनर पर शराब रखकर पी रहे थे। कर्मचारियों की इस कारगुजारी को सबूत के रूप में रकने के लिए कांस्टेबल ने डायल 100 के ड्राइवर अजय को फोटो खींचने को कहा। इस बात पर अमित भड़क गया। उसने गालियां देना शुरू कर दिया और धमकाते हुए कहने लगा कि आज जान से खत्म कर देंगे। इसके बाद सभी आरोपियों ने पुलिसकर्मी के ऊपर डंडों से हमला कर दिया और आरक्षक कल्याण सिंह को सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। बाद में आरोपियों ने धक्का देर सड़क पर गिरा दिया। इसके बाद आरोपी बदमाश भाग गए। बाद में अधिकारियों को पूरे घटनाक्रम की जानकारी हुई तो घायल पुलिसकर्मी की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ कई धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है।

कमिश्नर ने लिया संज्ञान

वीडियो देखने के बाद पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी ने बताया कि थाना प्रभारी रितेश शर्मा को सस्पेंड कर दिया गया है। उन्हें तय समय के बाद थाना क्षेत्र में शराब दुकान खुली रहने का जिम्मेदार माना गया है। शराब दुकान पर कार्रवाई के लिए आबकारी विभाग को पत्र भी लिखा गया है। दुकान के खिलाफ भी नियमों के उल्लंघन के तहत कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *