ग्वालियर : किराए के मकानों… वेरिफिकेशन न होने से पुलिस की पकड़ से दूर अपराधी ?
वेरिफिकेशन न होने से पुलिस की पकड़ से दूर अपराधी …
किराए के मकानों में रहकर बाहर के बदमाश शहर में कर रहे बड़ी वारदात …
शहर इन दिनों बाहरी जिलों के बदमाशों के निशाने पर है। शहर में किराए के मकानों में रहकर बदमाश चोरी और लूट की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। इसमें बड़ी लापरवाही उन मकान मालिकों की भी है, जो किराएदारों का पुलिस वेरिफिकेशन नहीं करवाते हैं। इसी का फायदा यह बदमाश उठा रहे हैं। हाल ही में मुरार में पकड़ा गया हरियाणा का चोर सागर नरवाल ने खुद को कबड्डी खिलाड़ी बताकर किराए पर कमरा लिया था। यह सिर्फ एक उदाहरण है।
ऐसे कई मामले में हैं, जिसमें बदमाशों ने खुद को छात्र, खिलाड़ी या किसी कंपनी में पदस्थ बताया। पुलिस के पास करीब 67 हजार किराएदारों का डेटा है। यह 2015 से 2023 के बीच का है। मकान मालिकों को परेशान न होना पड़े इसलिए जुलाई 2023 से ऑनलाइन पुलिस वेरिफिकेशन की सुविधा शुरू की थी। इसके बाद भी किराएदारों का पुलिस वेरिफिकेशन नहीं करवा रहे हैं।
जानिए…कैसे बाहर के बदमाश यहां रहकर कर रहे हैं चोरी-लूट
केस-1
बदमाश ने बताया खिलाड़ी
मुरार के खुरैरी में गुरुवार देर रात ज्वेलरी शॉप का ताला काट रहे हरियाणा का चोर सागर नरवाल पकड़ा गया है। 15 दिन पहले शहर आए चोर ने किराए पर कमरा लिया था, लेकिन मकान मालिक ने उसके पुलिस वेरिफिकेशन नहीं कराया। इन बदमाशों ने खुद को कबड्डी का खिलाड़ी बताया था। दिया।
केस-2
किराएदार ही निकला चोर
शहर में ताबड़तोड़ वारदातों को अंजाम देने वाले बदमाशों में एक भिंड का था। जो ग्वालियर की बैंक कॉलोनी में रहकर वारदातों को अंजाम दे रहा था। पकड़े गए बदमाश का पुलिस वेरिफिकेशन नहीं हुआ था। बदमाश को किराए पर कमरा देने वाले मकान मालिक के खिलाफ कोई एक्शन नहीं हुआ।
केस-3
महिला का मंगलसूत्र लूटा
बहोड़ापुर क्षेत्र में 16 अक्टूबर को सागरताल के पास सुबह की सैर पर निकली महिला से आगरा के बदमाश ने सोने का बाला लूट लिया था। बदमाश शहर में रहकर की लूट की वारदात को अंजाम दे रहा था। उस पर आगरा के थानों में भी आपराधिक मामले दर्ज थे। मकान मालिक ने इसका वेरीफिकेशन नहीं कराया था।
पुलिस कसावट लाए तो पड़ेगा असर
बदमाशों को किराए पर कमरा या मकान आसानी से इसलिए मिल जाता है क्योंकि मकान मालिक पुलिस वेरिफिकेशन नहीं करवाता। इस मामले में पुलिस को कसावट लाने की जरूरत है। ऐसे मामलों में मकान मालिक को सिर्फ हिदायत देकर न छोड़ा जाए। बल्कि उस पर भी कार्रवाई हो। एक दो मामलों में ऐसा होने पर इसका असर जरूर दिखाई देगा।
जल्द ही मुहिम चलाकर कार्रवाई करेंगे
किराएदारों का हर मकान मालिक पुलिस वेरिफिकेशन करवाएं। इसको लेकर जल्द ही मुहिम शुरू करेंगे। इसमें जिला प्रशासन का भी सहयोग लेंगे। पिछले कुछ माह से बाहरी बदमाश पकड़ में आए हैं, जिनका मकान मालिक ने वेरिफिकेशन नहीं कराया था। यह कराते तो जल्दी पकड़ जाते।
-राजेश सिंह चंदेल, एसएसपी ग्वालियर