ग्वालियर : कार सवारों ने पुलिस को हड़काया !
कार सवारों ने पुलिस को हड़काया…. पुलिस के सामने अड़ा दी स्कॉर्पियो, वर्दी खूंटी पर टंगवाने की दी धमकी, बदमाश फरार
मुरार शासकीय कार्य में बाधा सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज
ग्वालियर में एक काले रंग की स्कॉर्पियों में बदमाशों के आने की सूचना पर चेकिंग पॉइंट पर तैनात खड़ी पुलिस को बदमाशों के साथियों ने वर्दी खूंटी पर टंगवाने की धमकी दी है। पुलिस संदिग्ध स्कॉर्पियो तक पहुंचती उससे पहले ही एक अन्य स्कॉर्पियो कार में सवार युवक बीच में आ खड़े हुए। जिसका फायदा उठाकर पीछे गाड़ी में सवार सतीश नाम का बदमाश व उसके साथी भाग निकले।
इसके बाद चेकिंग पॉइंट पर तैनत पुलिस जवानों ने सीनियर अफसरों काे सूचना दी। तत्काल फोर्स स्पॉट पर पहुंचा, लेकिन तब तक कार सवार हमलावर फरार हो गए। घटना गुरुवार-शुक्रवार दरमियानी रात बड़ागांव हाइवे की है। पुलिस ने धमकाने वाले व भागने वाले कार सवार बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
शहर के थाना मुरार पुलिस को सूचना मिली थी कि हत्या, लूट व डकैती जैसे संगीन मामलों में शामिल एक आरोपी सतीश सिंह अपने कुछ साथियों के साथ भिंड की ओर से ग्वालियर में आ रहा है। जिस पर मुरार थाना में पदस्थ उपनिरीक्षक रविन्द्र सिंह कुशवाह अपने साथियों आरक्षक सुनील लोधी, नरेश भोज और DIAL100 बड़ागांव को बुलवाया और पुलिस टीम के साथ बदमाश की तलाश में वाहनों की चेकिंग शुरू की। इसी बीच संदेही की कार बड़ागांव पुल के पास आती दिखाई दी तो पुलिस अलर्ट हो गई और कार रोकने के लिए इशारा किया तो कार सवारों ने चेकिंग पॉइंट से करीब 50 मीटर दूर ही अपना वाहन रोक लिया। पुलिस कर्मियों को धमकी दी कि अगर उसे रोकने की कोशिश की तो वह उन्हें गाड़ी से कुचल देगा।
पुलिस एक्शन ले पाती उससे पहले अन्य कार सवारों ने रोका रास्ता
अभी पुलिस कुछ एक्शन ले पाती उससे पहले ही अचानक एक अन्य स्कॉर्पियो कार में सवार युवकों ने अपनी गाड़ी बदमाश और पुलिस मोबाइल के बीच में लगा दी। कार में सवार राजेश यादव व कान्हा यादव ने अपना वाहन पुलिस मोबाइल के सामने अड़ा दिया। जिससे पुलिस सतीश का पीछा करने में असमर्थ हो गई और इसी बीच सतीश व उसके साथी अपना वाहन भगा ले गए।
पुलिस से बोले-वर्दी खूंटी पर टंगवा देंगे
बदमाश का पीछा करने के लिए पुलिस जैसे ही आगे बढ़ी तो कार में सवार कान्हा ने धमकी दी कि अगर उनका रास्ता रोकने की कोशिश की तो जान से खत्म कर दूूंगा और वर्दी खूंटी पर लटकी नजर आएगी। जब पुलिस जवान ने उनकी रिकॉर्डिंग करने का प्रयास किया तो हमलावरों ने उससे अभद्रता की। इस समय वहां अन्य कुछ वाहन एकत्रित हो गए। चेकिंग पॉइंट से थान सूचना दी गई। पुलिस फोर्स पहुंचा जब तक पुलिस को धमकाकर अपने साथी को बचाकर भगाने वाले फरार हो गए।
पुलिस ने किया मामला दर्ज
इस मामले में मुरार थाना प्रभारी एमएम मालवीय ने बताया कि तीन बदमाशों के खिलाफ शासकीय कार्य सहित, धमकाने, अभद्रत सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। जल्द उनको पकड़ लिया जाएगा।