आगरा में 117 हॉस्पिटल के रजिस्ट्रेशन निरस्त … ?
आगरा में 117 हॉस्पिटल के रजिस्ट्रेशन निरस्त …
एक डॉक्टर के नाम से कई आवेदन मिले, मानक पूरे न होने पर हुई कार्रवाई
स्वास्थ्य विभाग ने नए सत्र 2024-25 के लाइसेंस जारी करने को ऑनलाइन पंजीकरण आवेदन मांगे थे। ऑनलाइन आवेदन की चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने स्क्रीनिंग की, इसमें खुलासा हुआ कि एक डॉक्टर के नाम से एक से अधिक हॉस्पिटल, दो से अधिक अल्ट्रासाउंड सेंटर और तीन से अधिक लैब के पंजीकरण के लिए ऑनलाइन आवेदन किए गए। पहले उन्हें नोटिस देकर जवाब मांगा था। नोटिस का जवाब नहीं मिलने पर ऑनलाइन आवेदन करने वाले चिकित्सा संस्थानों का पंजीकरण ही निरस्त कर दिए हैं।
सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि नए सत्र 2024-25 में लाइसेंस पंजीकरण व लाइसेंस नवीनीकरण के लिए 1372 चिकित्सकीय संस्थानों से ऑनलाइन आवेदन मिले हैं। इसमें 1256 चिकित्सा संस्थान के लाइसेंस नवीनीकरण और बाकी के नए पंजीकरण के आवेदन थे। जब विभाग ने आवदेनों के साथ अपलोड किए प्रमाणपत्रों की के ऑनलाइन जांच और भौतिक सत्यापन किया तो पूरा खेल पकड़ में आया। इसमें 90 फीसदी नॉन मेडिको (पर्सन इंचार्ज चिकित्सक नहीं) हैं। इसके बाद विभाग ने 117 चिकित्सा ईकाइयों के आवेदन निरस्त किए हैं। अभी तक जिले में 756 हॉस्पिटल और लैब के पंजीकरण किए गए है। जिसमें 156 हॉस्पिटल हैं। इसके साथ ही इसमें शामिल 300 हॉस्पिटल के पंजीकरण के बाद उनकी अग्निशमन विभाग की फायर ऑडिट कराई जा रही है। जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।