MP: गोपाल भार्गव ने कमलनाथ पर लगाया अधिकारियों को कठपुतली बनाने का आरोप

भोपाल: कमलनाथ सरकार वीके सिंह को पुलिस महानिदेशक (DGP) के पद से हटा सकती है. सूबे में नए डीजीपी की सुगबुगाहट तेज हो गई है. इन्हीं कयासों के बीच नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने सीएम कमलनाथ पर अधिकारियों को कठपुतली बनाने का आरोप लगाया.

नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने ट्वीट किया, ”मध्यप्रदेश में पूरी तरह अराजकता का वातावरण है. एक तरफ अधिकारी ईमानदारी से काम कर रहे हैं तो उन्हें पद से हटाकर उनके अंदर खौफ पैदा किया जा रहा है. दूसरी तरफ आरोपी अधिकारियों को संरक्षण देकर उन्हें पद से नहीं हटाया जा रहा है. कमलनाथ जी ने अधिकारियों को कठपुतली बना दिया है.”

Gopal Bhargava (Leader of Opposition)

@bhargav_gopal

मध्यप्रदेश में पूरी तरह अराजकता का वातावरण है। एक तरफ अधिकारी ईमानदारी से काम कर रहे हैं तो उन्हें पद से हटाकर उनके अंदर खौफ पैदा किया जा रहा है। दूसरी तरफ आरोपी अधिकारियों को संरक्षण देकर उन्हें पद से नहीं हटाया जा रहा है। @OfficeOfKNathजी ने अधिकारियों को कठपुतली बना दिया है।

ईमानदार अफसरों को हटा रही सरकार
बीजेपी नेता गोपाल भार्गव ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए. दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा, ”@DGP_MP ने ईमानदारी से अपना काम किया और एक IAS अफसर पर कार्रवाई के लिए सरकार को पत्र लिख दिया. इससे मुख्यमंत्री नाराज हो गए. अब DGP KA पद से ही हटाया जा रहा है. दूसरी तरफ ASI को थप्पड़ मारने वाली कलेक्टर पर आरोप सिद्ध होने के बाद भी उन्हें नहीं हटाया जा रहा है.”

Gopal Bhargava (Leader of Opposition)

@bhargav_gopal

जब से प्रदेश में @OfficeOfKNath जी की सरकार बनी है, तब से लेकर अब तक सिर्फ अधिकारियों को इधर से उधर करके तबादला उद्योग ही चलाया गया है। अधिकारी अपनी ईमानदारी और निष्ठा से काम कर रहे हैं तो उनके अंदर तबादले का खौफ पैदा किया जा रहा है। यह उचित नहीं है।

Gopal Bhargava (Leader of Opposition)

@bhargav_gopal

@DGP_MP ने ईमानदारी से अपना काम किया और एक IAS अफसर पर कार्रवाई के लिए सरकार को पत्र लिख दिया तो इससे मुख्यमंत्री नाराज हो गए। अब उन्हें पद से ही हटाया जा रहा है। दूसरी तरफ ASI को थप्पड़ मारने वाली कलेक्टर पर आरोप सिद्ध होने के बाद भी उन्हें नहीं हटाया जा रहा है।

राजेंद्र कुमार बन सकते हैं नए DGP
आपको बता दें कि मौजूदा पुलिस महानिदेशक (DGP) वीके सिंह का हटना तय माना जा रहा है. कमलनाथ सरकार ने डीजीपी पद के लिए संघ लोक सेवा आयोग (UPSC)के पैनल का नामंजूर कर दिया है. UPSC ने जो पैनल भेजा था, उसमें मौजूदा डीजीपी वीके सिंह, मैथलीशरण गुप्त और विवेक जौहरी के नाम शामिल थे. लेकिन सरकार नए सिरे से नाम भेजने की तैयारी कर रही है. राजेंद्र कुमार नए डीजीपी हो सकते हैं.

राजेंद्र कुमार फिलहाल हनीट्रैप मामले के लिए गठित एसआईटी के प्रमुख हैं. सरकार उन्हें हनी ट्रैप एसआईटी से अलग करने की सूचना हाई कोर्ट हो देगी. सोमवार को हाईकोर्ट में हनीट्रैप मामले की सुनवाई होनी है. संभावना है कि एसआईटी की जिम्मेदारी से मुक्त होने के बाद राजेंद्र कुमार की ताजपोशी हो सकती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *