PM मोदी 11 बजे करेंगे ‘मन की बात’, देश के सामने रखेंगे Lockdown का ‘अनलॉक मॉडल’

नई दिल्ली: कोरोना (Coronavirus) काल और देश में जारी लॉकडाउन (Lockdown) के बीच आज सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) देश की जनता से एक बार फिर ‘मन की बात’ (MannKiBaat) करेंगे. लॉकडाउन के दौरान तीसरी बार पीएम देश की जनता को रेडियो के माध्यम से संबोधित करेंगे.

पीएम ने शनिवार रात को ट्वीट कर कहा, कल सुबह 11 बजे ट्यून करें #MannKiBaat.

Narendra Modi

@narendramodi

Do tune in tomorrow at 11 AM.

View image on Twitter

आज देश में लॉकडाउन 4.0 का आखिरी दिन है और कल यानी कि 1 जून से लॉकडाउन 5.0 या यूं कहें कि अनलॉक- 1.0 शुरू हो रहा है. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि पीएम के ‘मन की बात’ अनलॉक- 1.0 पर आधारित होगी. देश को संबोधित करते हुए पीएम अनलॉक 1.0 के बाद लोगों से एहतियात बरते की अपील कर सकते हैं. इसके अलावा पीएम कोरोना युद्ध का ‘अनलॉक मॉडल’ भी देश की जनता के सामने रख सकते हैं.

क्या संदेश दे सकते हैं पीएम मोदी

– देश में अनलॉक 1.0 के बाद लोगों से एहतियात बरते की अपील
– लॉकडाउन ख़त्म होने के बाद फेस मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग की अहमियत पर चर्चा
– लोगों से अब भी गैर जरूरी मूवमेंट ना करने को कह सकते हैं
– बिना जरूरत, बाजार, मॉल जैसी जगहों पर जाने से बचने की सलाह दे सकते हैं
– आत्मनिर्भर भारत अभियान से लोगों के जुड़ने की अपील

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *