कल से शुरू होगी देश की पहली किसान रेल, जानिए किन राज्यों को मिलेगा फायदा

नई दिल्ली: देश में किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए केंद्र सरकार ने इस साल से किसान रेल (Kisan Rail) शुरू करने की घोषणा की थी. अब इस ऐलान को अमली जामा पहनाते हुए भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने 7 अगस्त यानि कल से किसान रेल सेवा शुरू करने की घोषणा की है. इस नए सेवा में देश के कई राज्यों के किसानों को सीधा फायदा मिलने वाला है.

महाराष्ट्र से बिहार के बीच दौड़ेगी पहली किसान रेल सेवा
जानकारों का कहना है कि किसान रेल की शुरुआत महाराष्ट्र से बिहार के बीच हो रही है. भारतीय रेलवे ने पहली किसान रेल को महाराष्ट्र के देवलाली रेलवे स्टेशन  (Devlali Railway Station) से बिहार स्थित दानापुर रेलवे स्टेशन (Danapur Railway Station) तक चलाने का फैसला किया है. 7 अगस्त को पहली किसान रेल (First Kisan Rail) देवलाली से छूटकर दानापुर पहुंचेगी. किसान रेल इन दो स्टेशनों के बीच लगभग 1519 किमी का सफर करीब 32 घंटे में तय करेगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *