ट्रायल पूरा होते ही भारत में 225 रु. में कोरोना वैक्सीन मिलेगी
नई दिल्ली। बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन ने पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट आॅफ इंडिया (एसआईअई) को कोरोना वैक्सीन के तेजी से उत्पादन और गरीब देशों में आपूर्ति के लिए 150 मिलियन डॉलर (लगभग 1,125 करोड़ रुपए) की मदद दी है। इस साझेदारी की वजह से भारत और निम्न आय वाले देशों को सिर्फ 3 डॉलर यानी 225 रुपए में कोरोना वैक्सीन मिल सकेगी। अब इंतजार ट्रायल के अलग-अलग चरणों में पहुंच चुकी संभावित वैक्सीन के सफल होने का है। बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के अलावा गावी भी इस साझेदारी का हिस्सा है। गावी का उद्देश्य सरकारी और निजी साझेदारी के तहत गरीब देशों में वैक्सीनेशन को समर्थन और सहयोग देना है। यह गेट्स फाउंडेशन का ही हिस्सा है। भारत में इस वैक्सीन को कोविशील्ड नाम से लॉन्च किया जाएगा।