COVID-19 कमांड सेंटर में CM ऑफिस से गया फोन, कहीं नंबर गलत था तो कहीं नोडल अधिकारी नदारद

लखनऊ: कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार खुद भी दौरे कर रहे हैं और सभी जिलों की जानकारी भी लेते रहते हैं. इसी सिलसिले में प्रदेश के 46 जिलों में इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर के संचालन में लापरवाही को देखते हुए मुख्यमंत्री ने सभी जिलों के DM से जवाब तलब किया है. मामले में जवाब देने के लिए उन्हें 3 दिन का वक्त दिया गया है.

मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से की गई थी जांच 
मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर के संचालन को लेकर जांच की गई थी. इसमें सेंटर्स के संचालन में लापरवाही के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नाराजगी जाहिर की. इसके बाद नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग ने सभी जिलों को जवाब तलब का नोटिस भेजा है.
मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से इंटीग्रेटेड कमांड सेंटर में फोन करके वहां की स्थिति को जांचा गया था. जांच में 46 जिलों से डीएम कमांड सेंटर से गैरहाजिर पाए गए थे. जिसके बाद नोडल अधिकारियों का स्पष्टीकरण प्राप्त करके शासन को देने के लिए कहा गया है.

कहीं नंबर ही नहीं उठा, तो कहीं नोडल अधिकारी गायब 
जब मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से कोविड कॉल सेंटर में फोन किया गया तो अम्बेडकर नगर, अमरोहा, बलिया, बुलंदशहर, चंदौली, देवरिया, हाथरस, कन्नौज सहित 21 जिलों में फोन नंबर गलत पाए जाने या फिर सेवा में उपलब्ध न होने के मामले सामने आए. कई जगहों पर तो फोन उठे ही नहीं. इसके अलावा अयोध्या, औरैया, अमेठी, आज़मगढ़, बलरामपुर, बाराबंकी, बरेली समेत कुछ जिले ऐसे भी थे, जहां से नोडल अधिकारी ही गायब थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *