पालघर: केमिकल कंपनी में धमाका, एक की मौत, 3 गंभीर रूप से घायल
पालघर के बोईसर में एक केमिकल फैक्ट्री में शाम 7 बजे के आसपास तेज धमाका हुआ है। पुलिस और दमकल की टीम घटनास्थल पर पहुंच चुकी हैं। बताया जा रहा है कि धमाका इतना तेज था कि आसपास की इमारतों में लगे कांच के शीशे टूट गए। ब्लास्ट के बाद आग लगने की खबरें भी आ रही है। आग पर काबू पाने के लिए दमकल की कई गाड़ियां जुटी हुई हैं।
पालघर कलेक्टर कैलाश शिंदे ने बताया कि नांदोलिया ऑर्गेनिक केमिकल्स के कारखाने में आग लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। हादसे में कई लोगों के घायल होने की खबर आ रही है। फिलहाल ब्लास्ट के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। बताया जा रहा है कि मुंबई के पालघर में नंदोलिया ऑर्गेनिक केमिकल्स में तेज धमाके के बाद आग लग गई। हालांकि, अभी अधिक जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है।