हाथरस डीएम का वीडियो वायरल होने के बाद जयपुर में भड़के लोग, घर के बाहर फेंका कचरा

यूपी के हाथरस मामले की चर्चा अभी पूरे देश में है. वहीं हाथरस के जिला अधिकारी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में डीएम प्रवीण कुमार पीड़ित परिवार को धमकाते हुए नजर आ रहे है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वहीं डीएम के जयपुर स्थित वैशाली नगर आवास पर लोगों ने शुक्रवार को हंगामा किया.

बताया जा रहा है कि ये विरोध भीमसेना की तरफ से किया गया. इतना ही नहीं विरोध करने वालों ने डीएम के आवास के बाहर कचरा फेंक दिया. दरअसल डीएम प्रवीण कुमार मूल रूप से जयपुर के रहने वाले हैं. उनका आवास जयपुर के वैशालीनगर के ब्लॉक ई में है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामला शांत कराया.

वायरल वीडियों में क्या है?

वायरल हो रहे वीडियो में डीएम प्रवीण कुमार पीड़ित परिवार से कह रहे हैं कि मीडिया तो आज है, कल नहीं रहेगी. हम यहीं रहेंगे. अपने बयानों को बार-बार मत बदलो. वहीं इतना ही नहीं जब इससे पहले भी प्रशासनिक अधिकारी पीड़िता के गांव पहुंचे थे तो उनको विरोध का सामना करना पड़ा था. डीएम प्रवीण कुमार को भी काफी विरोध का सामना करना पड़ा था. वहां जब प्रभारी मंत्री और सांसद पहुंचे तो उनके खिलाफ भी जमकर नारेबाजी हुई थी और उनको वापास लौटना पड़ा था.

पुलिस कर रही है जांच

जयपुर के वैशाली नगर थाना अधिकारी अनिल जैमन ने बताया कि इस घटना की सूचना हमें फोन पर मिली थी. हमारी चेतक जब पहुंची तो वहां सिर्फ कचरा डला नजर आया. हम वीडियो फुटेज के आधार पर लोगों की तलाश करने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं उन्होनें बताया कि डीएम साहब के जिस मकान पर कचरा फेंका है वहां अभी किरायेदार रहते हैं पुलिस जांच के बाद जो अपराधी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *