हाथरस के एसपी, डीएसपी, इंस्पेक्टर समेत कई पुलिस अधिकारी सस्पेंड, विनीत जायसवाल बने नए SP

हाथरस मामले में यूपी CM योगी आदित्यनाथ ने प्रारंभिक जांच रिपोर्ट के आधार पर एसपी, डीएसपी, इंस्पेक्टर और कुछ अन्य अधिकारियों को निलंबित करने का निर्देश दिया है. SIT इस केस से जुड़े सभी लोगों के नारको और पॉलीग्राफ टेस्ट कराएगी. शामली के SP विनीत जायसवाल को हाथरस का SP बनाया गया है.

उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री द्वारा पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर, तत्कालीन क्षेत्राधिकारी राम शब्द, तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार वर्मा, वरिष्ठ उप निरीक्षक जगवीर सिंह व हेड मोहर्रिर महेश पाल को निलंबित करने के निर्देश दिए गए हैं.

 

प्रियंका गांधी बोलीं- मोहरों को सस्पेंड करने से क्या होगा?

वहीं प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर यूपी सरकार पर निशाना साधा है. प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर लिखा, ”योगी आदित्यनाथ जी कुछ मोहरों को सस्पेंड करने से क्या होगा? हाथरस की पीड़िता, उसके परिवार को भीषण कष्ट किसके ऑर्डर पर दिया गया? हाथरस के डीएम, एसपी के फोन रिकॉर्ड पब्लिक किए जाएं. मुख्यमंत्री ज अपनी जिम्मेदारी से हटने की कोशिश न करें. देश देख रहा है. सीएम इस्तीफा दो.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *