Bihar Election 2020 : ओवैसी की पार्टी AIMIM ने तीन सीटों पर उतारे उम्मीदवार

बिहार में विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections) होने वाले हैं. जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आती जा रही है, सियासत के दांव पेंच से मुकाबला और ज्यादा रोचक होता जा रहा है. इसी कड़ी में मंगलवार को असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने बिहार चुनाव के दूसरे चरण की तीन सीटों पर अपनी पार्टी ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के उम्मीदवारों की घोषणा कर दी.

ओवैसी ने ट्विटर पर लिखा कि बिहार चुनाव के दूसरे चरण में मजलिस तीन सीटों पर चुनाव लड़ेगी. उन्होंने सीटों के साथ उम्मीदवारों के नाम सार्वजनिक करते हुए लिखा कि साहेबपुर कमाल- गोरे लाल यादव, साहेबगंज- मोहम्मद मुकीम, फुलवारी शरीफ- कुमारी प्रतिभा.

ओवैसी ने ट्वीट में लिखा कि मेरा आपसे अनुरोध है कि आप अपनी आजाद सियासी आवाज को मजबूत करें. अपनी सुरक्षा और सम्मान के लिए सिर्फ पतंग के निशान को वोट दें. बता दें कि ओवैसी उपेंद्र कुशवाहा और मायावती के साथ गठबंधन में बिहार चुनाव के मैदान में उतर रहे हैं.

बिहार चुनाव में तीसरे गठबंधन की एंट्री

कुछ दिनों पहले बिहार चुनाव में सत्ता पक्ष के एनडीए और विपक्ष के महागठबंधन के बाद एक तीसरा गठबंधन सामने आया था. ओवैसी की पार्टी ने एआईएमआईएम ने उपेंद्र कुशवाहा की रालोसपा से हाथ मिला लिया था. मायावती की बसपा भी रालोसपा के साथ आ चुकी है.

महागठबंधन का साथ छोड़ने के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि उपेंद्र कुशवाहा एनडीए में शामिल होंगे लेकिन अंत समय में उन्होंने अपना अलग गठबंधन बनाकर सभी को चौंका दिया. उपेंद्र कुशवाहा ने दावा किया था कि इस गठबंधन में कुछ और दल शामिल हो सकते हैं, इसके लिए उन दलों से बातचीत चल रही है.

चुनाव की तारीखें

बिहार विधानसभा चुनाव में मुख्य मुकाबला एनडीए और विपक्षी दलों के महागठबंधन में माना जा रहा है. एनडीए में जहां बीजेपी, जेडीयू, विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) और हम है, वहीं महागठबंधन में आरजेडी के अलावा कांग्रेस व कई वामपंथी दल शामिल हैं. मालूम हो कि बिहार में पहले चरण का मतदान 28 अक्टूबर को होगा. दूसरे चरण में 3 नवंबर और तीसरे चरण में 7 नवंबर को मतदान होगा. चुनाव परिणाम 10 नवंबर को घोषित किए जाएंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *