टीआरपी घोटाला केस में ट्विस्ट: यूपी पुलिस ने भी की FIR, मामला सीबीआई को सौंपा

6 अक्टूबर को मुंबई पुलिस ने एक FIR रजिस्टर की थी. इसमें कुछ चैनलों पर टीआरपी घोटाले का आरोप (TRP Scam Case) लगा था. इसमें तीन चैनलों का नाम लिया गया था, जिसमें रिपब्लिक टीवी भी शामिल था. मुंबई पुलिस ने मामले में कुछ गिरफ्तारियां भी की थीं.

न्यूज चैनलों से जुड़े टीआरपी घोटाले (TRP Scam Case) मामले में एक ट्विस्ट आ गया है. दरअसल, अभी यह मामला बॉम्बे हाईकोर्ट में है. जहां रिपब्लिक टीवी ने मुंबई पुलिस के खिलाफ याचिका दायर की है. क्योंकि पुलिस ने मामले में उनके खिलाफ FIR रजिस्टर की है. लेकिन इसी बीच उत्तर प्रदेश में भी ऐसी ही एक FIR रजिस्टर कर ली गई है. इतना ही नहीं यूपी की तरफ से केस सीबीआई को भी सौंप दिया गया.

इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, यह FIR अज्ञात चैनलों और लोगों के खिलाफ है. मंगलवार को केंद्र सरकार ने यूपी के केस को सीबीआई को ट्रांसफर कर दिया, जिन्होंने एफआईआर दर्ज कर ली.

टीआरपी घोटाले वाला केस यूपी ने सीबीआई को सौंपा

बताया गया है कि 17 अक्टूबर को यूपी पुलिस ने केस (TRP Scam Case) रजिस्टर किया था. फिर यूपी सरकार की गुजारिश पर केंद्र ने मामला सीबीआई को सौंप दिया. खबर के मुताबिक, मामला यूपी के हजरतगंज में कमल शर्मा नाम के शख्स ने दर्ज करवाया था. जो कि गोल्डन रैबिट कम्यूनिकेशन नाम से मीडिया और विज्ञापन का काम करते हैं. शिकायत में किसी का नाम नहीं है. कहा गया कि सभी चैनलों की जांच होनी चाहिए.

अक्टूबर को मुंबई पुलिस ने एक FIR रजिस्टर की थी. इसमें कुछ चैनलों पर टीआरपी घोटाले का आरोप लगा था. इसमें तीन चैनलों का नाम लिया गया था, जिसमें रिपब्लिक टीवी भी शामिल था. मुंबई पुलिस ने मामले में कुछ गिरफ्तारियां भी की थीं.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *