MP: कमलनाथ ने लगाया शिवराज सरकार पर आरोप, कहा-कोरोना से मरने वालों के गलत आंकडे बता रही है सरकार

कमलनाथ के कोरोना पर दिए गए बयान के बाद केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने शनिवार को कहा कि कमलनाथ का महामारी की दूसरी लहर को भारतीय कोरोना बताना बेहद शर्मनाक है.

मध्य प्रदेश में कोरोना के कारण हुई मौतों को लेकर सियासत गरमाती जा रही है. प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रदेश की शिवराज सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है, कमलनाथ का कहना है कि ‘मार्च और अप्रैल के दौरान 26 जिलों में कोरोना के कारण 1 लाख 66 हजार लोगों की मौत हुई है. जबकि सरकार सिर्फ 7394 लोगों की ही कोरोना के कारण मौत बता रही है. जो बिल्कुल गलत है.’

कमल नाथ ने कहा कि शिवराज जी ने कहा कि जिनकी कोरोना से मृत्यु हुई उन्हें एक लाख की अनुग्रह राशि देंगे. मैंने कहा एक लाख नहीं 5 लाख दीजिए .

भारत हो रहा है पूरी दुनिया में बदनाम

पूर्व सीएम ने कहा कि बड़े दुख की बात है, भारत दुनियाभर में बदनाम हो रहा है. दुनियाभर में देश की पहचान इंडियन कोरोना के नाम से बन गई है. उन्होंने कहा कि इसकी शुरुआत चीनी कोरोना से हुई थी. अब यह भारतीय वेरिएंट कोरोना है. आज, भारत के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री कोविड-19 के भारतीय संस्करण से डरते हैं. हमारे वैज्ञानिक इसे भारतीय संस्करण कह रहे हैं. सिर्फ बीजेपी के सलाहकार ही नहीं माने को राजी.

कोरोना से नहीं आलोचनाओं से लड़ रहे हैं

कमलनाथ ने कहा कि सरकार कोविड से नहीं लड़ रही बल्कि आलोचनाओं से लड़ रही है, कुछ पत्रकारों को भी हिरासत में लिया गया है. वह छवि बनाने में लगे हुए हैं न कि कोविड प्रबंधन में. कल, मैंने उन लाशों के बारे में जानकारी मांगी थी जो दाहगृहों में लाए गए थे. वो दुनिया से झूठ बोल रहे हैं और मध्यप्रदेश इसका एक उदाहरण है.

प्रकाश जावेडकर ने किया कमल नाथ का विरोध

कमलनाथ के कोरोना पर दिए गए बयान के बाद केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने शनिवार को कहा कि कमलनाथ का महामारी की दूसरी लहर को भारतीय कोरोना बताना बेहद शर्मनाक है. कमलनाथ का यह कहना कि हमारी पहचान, मेरा भारत कोविड. यह भारत का अपमान है. उन्होंने कहा क‍ि कांग्रेस के अनेक नेताओं ने कहा कि ये भारतीय वेरिएंट है जबकि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने किसी भी वेरिएंट को किसी देश का नाम नहीं दिया है.

वहीं मध्य प्रदेश बीजेपी ने भी कमल नाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘कमलनाथ जी, चीन से आपकी दोस्ती के किस्से तो सुने थे लेकिन आज आपने चाइनीस कोरोना को इंडियन कोरोना बताकर चीन की गुलामी की है’.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *