अफसर की झूठी वहावाही:बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के ग्रामीणों ने तहसीलदार को घेरा, बोले-सोशल वर्क बांट रहे भोजन, जपं सीईओ खिंचवा रहे फोटो
- ग्राम पंचायत पड़ौरा में लोगों ने तहसीलदार रामनिवास धाकड़ से की शिकायत
बाढ़ आपदा की मार से जूझ रहे ग्रामीण प्रशासन के भरोसे उबरने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरें व वीडियो जिम्मेदारों की कुछ अलग ही हकीकत बयां कर रहे हैं। सोमवार को प्रशासन के अधिकारियों का ग्रामीणों के साथ एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें पीडि़त लोग, तहसीलदार को घेरकर शिकायत करते नजर आ रहे हैं।
शिकायतकर्ताओं में न केवल ग्रामीण, बल्कि समाजसेवी भी शामिल हैं। दरअसल मामला रौन जनपद के पड़ौरा गांव का है। तहसीलदार रामनिवास धाकड़ गांव में स्थिति का जायजा लेने पहुंचे तो ग्रामीणों ने उन्हें घेर लिया। कुछ आरएसएस के कार्यकर्ता भी पहुंच गए। स्वयंसेवकों ने जनपद पंचायत सीईओ आलोक प्रताप इटोरिया के खिलाफ शिकायत करते हुए बताया कि प्रशासन से कोई मदद नहीं मिल रही है।
ऊपर से समाजसेवी जब भोजन बांटने आते हैं तो अधिकारी फोटो खिंचवाकर वाहवाही लूटते नजर आते हैं। ज्ञात हो कि पड़ोरा गांव में एक सैकड़ा परिवार बाढ़ की चपेट से प्रभावित हुए हैं। लोगों की गृहस्थी पानी में बह जाने के बाद उम्मीद प्रशासन से टिकी है, लेकिन जिस तरह के वाक्या सामने आ रहे हैं, उससे पंचायत व अधिकारियों पर ही सवाल खड़े हो रहे हैं। विवाद इतना बढ़ा कि ग्रामीणों ने तहसीलदार से एक के बाद एक शिकायतों का पिटारा खोलते हुए अधिकारियों की खामियां गिनानी शुरू कर दीं। बाद में तहसीलदार मदद का पूरा भरोसा देते हुए वापस लौट गए।
मामले को लेकर जनपद पंचायत सीईओ आलोक प्रताप इटोरिया का कहना है कि पड़ोरा में 700 से 800 लोगों के लिए पंचायत द्वारा रोजाना भोजन बनवाया जा रहा है। हर तरह से मदद की जा रही है। मेरे द्वारा हर स्थिति की मॉनिटरिंग की जा रही है। बाढ़ प्रभावित गांवों में पहुंचकर लोगों को हर संभव मदद पहुंचा रहे हैं।
पहले भी वायरल हुआ था वीडियो
इससे पहले लहार अनुविभाग के एसडीएम आरए प्रजापति, एसडीओपी अवनीश बंसल, जनपद पंचायत सीईओ अलोक प्रताप इटोरिया का एक वीडियो वायरल हुआ था। यह सभी अफसर, डूब प्रभावित क्षेत्र के लोगों की मदद की अपेक्षा बोट में बैठकर फोटो सेशन करा रहे थे। जिसमें वायरल वीडियो में एसडीएम प्रजापति हाथ हिला रहे थे।
एसडीओपी फोटो खींचने का बोलते है और जनपद पंचायत सीईओ इटोरिया द्वारा कमेंट करते हुए कहा गया था कि मोदी जी जैसा हाथ हिला रहे हैं। इसके बाद एक बार फिर से जनपद पंचायत सीईओ इटोरिया के फोटो प्रेम को लेकर ग्रामीणों ने शिकायत की जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।