बाढ़ पीड़ितों के लिए शिविर लगाने पर ग्रामीण भड़के, पटवारी को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, पुलिस ने दो के खिलाफ की FIR

  • नयागांव के टेहनगुर गांव में हुई घटना

भिंड के टेहनगुर में बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए राहत शिविर लगाने पहुंचे हल्‍का पटवारी के साथ गांव के लोगों ने मारपीट कर दी। बदमाशों ने पटवारी को दौड़ा-दौड़ाकर डंडों से पीटा। किसी तरह गांव के लोगों ने विवाद शांत कराया। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा उत्‍पन्‍न करने के साथ मारपीट का मामला दर्ज किया है। नयागांव थाना प्रभारी हरजेंद्र सिंह चौहान ने बताया सौरभ पुत्र विनोद सिंह राजावात निवासी मेहदवा हाल कुलदीप पेट्रोल पंप के पीछे समीर नगर भिंड, टेहनगुर हल्‍का में पदस्‍थ हैं। बाढ़ पीडि़त लोगों को खाना वितरण के लिए गांव में कैंप लगाया जा रहा है, इसके लिए पटवारी जगह देख रहे थे। कैंप के विषय में गांव के नरेंद्र सिंह राजावात को जगह बता रहे थे, तभी गांव के रंजीत सिंह, विशंभर सिंह ने गालियां देना शुरू कर दिया। आरोपियों ने कहा कि यह जमीन हमारी है, इस पर कैंप क्‍यों लगा रहे हो। आरोपियों को गालियां देने से मना किया तो उन्‍होंने डंडा से मारपीट शुरू कर दी। आरोपियों ने पटवारी को जमीन पर पटककर लाठी-डंडों से मारपीट की। ग्रामीणों ने किसी तरह पटवारी को सुरक्षित बचाया। घटना को अंजाम देकर आरोपीगण मौके से फरार हो गए। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *