Gwalior Municipal Corporation News: राजीव आवास पर फर्जी पट्टेधारियों का कब्जा, अब मिल गए जमीन के भी पट्टे

राजीव आवास याेजना के तहत गरीब लोगों को आवास उपलब्ध कराने के लिए बनाए गए फ्लैटों पर फर्जी पट्टेधारियों ने कब्जा कर लिया है।

राजीव आवास याेजना के तहत गरीब लोगों को आवास उपलब्ध कराने के लिए बनाए गए फ्लैटों पर फर्जी पट्टेधारियों ने कब्जा कर लिया है। नगर निगम द्वारा कराए गए सर्वे में अभी तक 250 फर्जी पट्टेधारी पकड़ में आ चुके हैं। इसके साथ ही जब दल माैके पर पहुंचा तो पता चला कि लाेगाें ने खुद ताे कब्जा किया ही है साथ ही अपने आसपास के फ्लैटाें पर भी कब्जा करके किराएदार रखवा दिए हैं। वहीं राजीव गांधी आवास योजना में जिन लोगों ने कब्जा किया है, उन्हीं लोगों को शासन ने केदारपुर पर भूखंडाें के पट्टे भी दे दिए हैं। ।

राजीव गांधी आवास योजना के तहत महलगांव पहाड़ी, शर्मा फार्म हाउस नंबर 1 व शर्मा फार्म हाउस नंबर 2 पर वन बीएचके फ्लैट बनाए गए थे। यह फ्लैट ऐसे लोगों को दिए गए थे, जिनकी आर्थिक आय कमजोर थी। इसके साथ ही नगर निगम ने इन लोगों को पट्टे दिए थे, लेकिन नगर निगम के कर्मचारियों ने कई लोगों से पैसे लेकर फर्जी तरीके से पट्टे बनाकर इन लोगों को कब्जा दिला दिया। निगम के कर्मचारियों ने इन लोगों के फर्जी पट्टे भी बना दिए हैं। सर्वे में यह फर्जी पट्टेधारी सामने आ रहे हैं। इन लोगों ने यह फर्जी पट्टे 1 से 2 लाख रुपये में खरीदे हैं। राजीव गांधी आवास योजना के तहत बनाए गए फ्लैट का क्षेत्रफल करीब 400 स्क्वायर फीट था, इसमें एक हाल, एक बेडरूम, किचिन व बाथरूम बना हुआ था। इन फ्लैट की कीमत 1.5 लाख रुपये रखी गई थी।

यहां पर इतने बने थे राजीव आवास

महलगांव पहाड़ी- 540

शर्मा फार्म हाउस-187

शर्मा फार्म हाउस- 2125

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *