दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर युवक की बेरहमी से हत्या, आंदोलनकारियों के मंच के पास मिला शव
सुबह-सुबह आंदोलनकारियों के मंच के पास ये शव मिला है। मौके पर काफी हंगामा हो रहा है। प्रदर्शनकारी किसान पुलिस को भी शव के पास नहीं जाने दे रहे।
नई दिल्ली: देश की राजधानी से इस समय बेहद हैरान करने वाली खबर आ रही है। सिंघु बॉर्डर पर जहां किसानों का आंदोलन चल रहा है वहां एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई है। 35 साल के इस शख्स का हाथ कटा हुआ है और शरीर पर धारदार हथियार से हमले के निशान हैं। सुबह-सुबह आंदोलनकारियों के मंच के पास ये शव मिला है। मौके पर काफी हंगामा हो रहा है। प्रदर्शनकारी किसान पुलिस को भी शव के पास नहीं जाने दे रहे। कुंडली थाने की पुलिस को भी मौके पर आने नहीं दे रहे हैं।
आपको बता दें कि दिल्ली, हरियाणा और यूपी की अलग-अलग सीमाओं पर किसान तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ धरना दे रहे हैं। इस धरने को 9 महीने से ज्यादा का समय बीत ज्यादा का वक्त बीत चुका है। किसान संगठनों और सरकार के बीच कई बैठकें भी हुईं, लेकिन अबतक कोई समाधान नहीं निकला है।