बस-ट्रेलर भिड़ंत, 12 लोग जिंदा जले ….जोधपुर नेशनल हाईवे पर रॉन्ग साइड से आया ट्रेलर बस से भिड़ा, दोनों वाहनों में आग लगी

राजस्थान के बाड़मेर जिले के जोधपुर नेशनल हाईवे पर बुधवार को बस और ट्रेलर की जबर्दस्त भिड़ंत हो गई। भांडियावास गांव में संस्कार स्कूल के पास हुई आमने-सामने की टक्कर के बाद बस और ट्रेलर में आग लग गई। इसमें 12 लोग जिंदा जल गए। हादसा सुबह 10.30 बजे हुआ।

टक्कर इतनी भीषण थी कि बस पूरी तरह आग की लपटों में घिर गई और सवारियां फंस गईं।
टक्कर इतनी भीषण थी कि बस पूरी तरह आग की लपटों में घिर गई और सवारियां फंस गईं।

शुरुआत में 5 लोगों की मौत की खबर आई, लेकिन बाद में जिले के SP ने 7 और मौतों की पुष्टि की, जिसमें एक बच्ची है। 40 घायलों को पास के नाहटा राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिनमें से 13 को जोधपुर रेफर कर दिया गया। सूचना के बाद पचपदरा, बालोतरा और रिफाइनरी की फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचीं। तीन दमकलों ने आधे घंटे में दोनों वाहनों में लगी आग पर काबू पाया।

हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर पीड़ितों की मदद की।
हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर पीड़ितों की मदद की।

रॉन्ग साइड से आया ट्रेलर बस से भिड़ा
बस में सफर कर रहे एक पैसेंजर ने बताया कि बालोतरा से जोधपुर जा रही बस में 35-40 सवारियां बैठी थीं। हाईवे पर ट्रेलर गलत साइड से आकर बस से भिड़ गया। आग इतनी तेज थी कि आग बुझाने के लिए तीनों दमकलों ने दो-दो फेरे किए।

ट्रेलर गलत साइड से आकर बस से भिड़ गया था, जिसके बाद दोनों गाड़ियों में आग लग गई।
ट्रेलर गलत साइड से आकर बस से भिड़ गया था, जिसके बाद दोनों गाड़ियों में आग लग गई।

प्रधानमंत्री ने जताया दुख
इस घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख प्रकट किया है। उन्होंने मृतकों के परिवारों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2-2 लाख रुपए की मदद देने की घोषणा की है। साथ ही घायलों को 50 हजार रुपए दिए जाएंगे। इधर, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पुलिस और प्रशासन को राहत बचाव में मुस्तैद रहने का निर्देश दिया है। साथ ही मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख और घायलों को 1-1 लाख देने की घोषणा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *